रायपुर रेलवे स्टेशन के मोटरसाइकिल पार्किंग में लगी आग की जांच जीआरपी करेगी। इस संबंध मेंं रायपुर मंडल डीआरएम ने जीआरपी को पत्र लिखा है। वहीं रेलवे प्रशासन की तरफ से पार्किंग ठेकेदार को कई सेफ्टी इंस्ट्रक्शन भी जारी किए गए हैं.। डीआरएम राहुल गौतम की माने तो रेलवे सिर्फ अपनी जमीन कॉन्ट्रेक्ट पर ठेकेदार को देती है, मुआवजा रेलवे दे ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। जिनकी क्षति हुई है उन्हें ठेकेदार मुआवजा दे। बता दें कि रविवार को स्टेशन के मोटरसाइकिल पार्किंग में आग लगने से 300 से ज्यादा बाइक जलकर राख हो गई थी।