Parliament Budget Session: बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के प्रत्यर्पण पर सवाल पूछा गया. विदेश मंत्रायल ने प्रत्यर्पण को लेकर सदन में जानकारी दी. विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने बताया कि बांग्लादेश ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण (Extradition) की मांग जरूर की है. जिस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. उनके प्रत्यर्पण पर भारत सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है. बांग्लादेश लंबे समय से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है. लेकिन बांग्लादेश की आरे से प्रत्यर्पण को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं दिए जाने के कारण अब तक प्रत्यर्पण पर संशय बरकरार है.
दरअसल गुरुवार को राज्यसभा मे विदेश मंत्रालय से सवाल पूछा गया था कि क्या बांग्लादेश ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की कोई मांग की है और अगर की है तो बांग्लादेश ने क्या कारण बताया और उसे पर भारत सरकार ने क्या जवाब दिया?
विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
शेख हसीना पर राज्यसभा में पूछे गए सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय ने कहा कि, बांग्लादेश ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग जरूर की है और बताया है की 5 अगस्त 2024 को भारत आने से पहले उन्होंने वहां पर क्या अपराध किया है और किस मामले में उनके प्रत्यपर्ण की मांग की जा रही है?
सदन में विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया है कि बांग्लादेश द्वारा किए गए इस प्रत्यर्पण की मांग पर अभी तक भारत सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है.
आपको बता दें की बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से ही बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में शरण लिए हुए हैं. शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद से वहां की अंतरिम सरकार ने उनके ऊपर कई केस भी दर्ज किए हैं.
भारत सरकार के अनुसार बांग्लादेशी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अगस्त 2024 से ही भारत में मौजूद है और इस सबके बीच बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने उनके प्रत्यर्पण की मांग जरूर की है.
मौलाना साजिद रशीदी ने जारी किया वीडियो, बताया क्यों दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को दिया वोट…
हालांकि जिस तरह से भारत सरकार का जवाब आया है वह इस ओर इशारा कर रहा है कि अभी तक शेख हसीना भारत में ही मौजूद हैं और उनके प्रत्यर्पण को लेकर भारत सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें