नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) ने बृहस्पतिवार को कहा कि संसद में गतिरोध जारी रहेगा और अडाणी समूह द्वारा कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित होने तक विपक्ष अपना विरोध जारी रखेगा.

पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य व पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने गौतम अडाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष उन लोगों को नहीं बख्शेगा, जिन्होंने “देश की लाखों-करोड़ों रुपये की संपत्ति लूट ली”.

प्रधानमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए

सीबीआई द्वारा जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किए जाने को लेकर संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, “फिलहाल हमारा मुद्दा है: मोदी-अडाणी भाई-भाई, देश बेचकर खाई मलाई. प्रधानमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए.” उन्होंने कहा, “इससे ध्यान भटकाने के लिए हर किसी के खिलाफ मामले दर्ज किये जा रहे हैं और छापे मारे जा रहे हैं…मोदी जी की कार्रवाई अब कॉमेडी सर्कस बन गई है.”

सीबीआई द्वारा जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किए जाने को लेकर संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, “फिलहाल हमारा मुद्दा है: मोदी-अडाणी भाई-भाई, देश बेचकर खाई मलाई. प्रधानमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए.”

अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा फर्जी लेन-देन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई आरोपों के बाद अडाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट के उपरांत एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. गौतम अडाणी के नेतृत्व वाली कंपनी ने आरोपों को झूठ बताकर खारिज किया था और कहा था कि उसने सभी कानूनों का पालन किया है.

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा, “संसद में गतिरोध जारी रहेगा. लोगों को यह बताने के लिए कि आपने और अडाणी ने भारत माता की संपत्ति लूटी, आपके खिलाफ पूरे देश में हर रोज प्रदर्शन, रैलियां, धरने, जनसभाएं आयोजित की जाएंगी.” अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा फर्जी लेन-देन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई आरोपों के बाद अडाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट के उपरांत एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. गौतम अडाणी के नेतृत्व वाली कंपनी ने आरोपों को झूठ बताकर खारिज किया था और कहा था कि उसने सभी कानूनों का पालन किया है.