रायपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ पश्चिम बंगाल में शुरू हुआ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच संघर्ष अंतिम चरण के मतदान तक जारी रहा. यह मतगणना के दौरान यह संघर्ष मतों में तब्दील हो गया है, जिसमें टीएमसी से कमोबेश थोड़ा बहुत पीछे भाजपा चल रही है.

चुनाव आयोग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के 42 सीटों में से 41 सीटों से मिले ट्रेंड में टीएमसी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं भाजपा को 17 और कांग्रेस 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. सबसे बड़ी बात यह है  वामपंथी इस चुनाव में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं टीएमसी और भाजपा के बीच सीटों का बदलाव हो रहा है.