No Confidence Motion Live Debate: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में राहुल गांधी शामिल हुए हैं. लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण शुरू हो गया है. राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर उन्होंने कहा, पिछली बार जब मैंने अडानी जी पर बोला था तो लोगों को तकलीफ हुई थी. अब बीजेपी के मित्रों को घबराने की और डरने की जरूरत नहीं है. मैं अडानी पर नहीं बोलूंगा. आज मैं दिमाग से नहीं दिल से बात करने जा रहा हूं.’

राहुल गांधी बोले- ‘प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं’

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, भारत की एक आवाज है. हमें नफरत को ख़त्म करना है. कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था. हमारे प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गये. क्योंकि मणिपुर उनके लिए भारत नहीं है. आज मणिपुर, मणिपुर नहीं रहा. आपने मणिपुर को तोड़ दिया है.

अपडेट जारी है….

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus