Operation Sindoor In Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र में आज (28 जुलाई) संसद (लोकसभा सदन) में भारी गहमागहमी रहने वाली है। संसद में आज ऑपरेशन सिंदूर पर धमाकेदार चर्चा होगी। इस दौरान एक तरफ विपक्ष, जहां सरकार पर सवालों के बाण चलाएगी। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के सवालों का मुंहतोड़ जवाब देती हुई नजर आएगी। बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। बहस दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसके बाद लगातार 16 घंटे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर नॉनस्टॉप बहस होगी। कुल 16 घंटे की बहस में कांग्रेस को लगभग 3 घंटे का समय आवंटित किया गया है। इस दौरान राहुल गांधी, गौरव गोगोई, प्रणिति शिंदे और प्रियंका गांधी अन्य संभावित वक्ताओं में शामिल हैं।
सरकार इस चर्चा में पूरे आक्रामक तेवर के साथ उतरने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अहम चर्चा से पहले CDS जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कई दौर की बैठकें की हैं। इन बैठकों में सरकार की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया है। वहीं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA भी सक्रिय हो गया है। बहस से पहले आज विपक्षी दलों की एक बैठक होने जा रही है, जिसमें संयुक्त रणनीति पर चर्चा होगी।
कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने लोकसभा सदस्यों को व्हिप जारी कर आज से तीन दिनों तक सदन में उपस्थित रहने को कहा है। सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा तथा विदेश नीति से जुड़े दो मुद्दों पर आमने-सामने होने के लिए तैयार हैं।
शीर्ष नेताओं को चर्चा में उतारने की उम्मीद
बीजेपी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा के दौरान अपने शीर्ष नेताओं को मैदान में उतारने की उम्मीद है। कांग्रेस ने व्हिप जारी कर अपने सांसदों को आज (सोमवार) से तीन दिन तक सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर इन मुद्दों पर चर्चा में भाग लेंगे। समझा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आतंकवाद के खिलाफ अपनी सरकार के मजबूत रुख से अवगत कराने के लिए चर्चा में हस्तक्षेप कर सकते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से जवाब मांग रहा विपक्ष
ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई को तब हुई जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने एक सटीक और तीव्र सैन्य अभियान चलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन को ‘विजय उत्सव’ करार दिया और इसे भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का प्रतीक बताया। सरकारी रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर महज 22 मिनट में पूरा हो गया और इसमें सभी आतंकियों को सफलतापूर्वक मार गिराया गया। इसे 100 प्रतिशत सफल सैन्य अभियान बताया जा रहा है। हालांकि, इस ऑपरेशन को लेकर विपक्ष सरकार से जवाब मांग रहा है।
हंगामेदार रहा पहला हफ्ता
संसद के मानसून सत्र का पहला हफ्ता बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष के विरोध के कारण लगभग ठप रहा था। इसके बाद 25 जुलाई को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि विपक्ष ने सोमवार (आज) को लोकसभा और मंगलवार को राज्यसभा में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की सहमति दी है। दोनों पक्षों ने दोनों सदन में 16 घंटे की लंबी बहस पर सहमति जताई है।
यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक