Parliament Monsoon Session-2025: संसद का मानसून सत्र कल यानी 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। संसद का मानसून सत्र धमाकेदार होने की पूरी संभावना है। इन मानसून सत्र में बरसते पानी के बीच आपको घर बैठे ही राजनीति का ‘गरम मसाला’ देखने को मिलेगा। इसमें एक्शन, ड्रामा और ट्रेजडी तीनों को पूरा कॉम्बिनेशन रहने वाला है। जी हां.. ये हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि विपक्ष यानी इंडिया गठबंधन ने मोदी सरकार को घेरने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार तर कर लिया है। पहलगाम आतंकी हमला में हुई चूक, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय फाइटर जेट के मार गिराने के दावे, भारत-पाकिस्तान सीजफायर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिक और बिहार वोटर लिस्‍ट विवाद समेत कई मुद्दों को लेकर इंडिया गठबंधन मोदी सरकार को घेरने का ‘मास्टर प्लान’ सेट कर लिया है।

यह भी पढ़ें:  ‘हिंदुओं के कारण भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित’, रिजिजू बोले- ‘अगर मैं पाकिस्तान में होता…’

इसका नजारा 19 जुलाई को हुई इंडिय़ा अलांयस के घटक दलों की बैठक में देखने को भी मिला। इंडिया गठबंधनत की हुई वर्चुअल मीटिंग में कांग्रेस समेत 24 दलों के मुखिया और उनके समकक्ष लोग शामिल हुए। बैठक में मानसून सत्र के दौरान खासतौर पर 8 प्रमुख मुद्दे को उठाने पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें:  ‘मुंबई आओ, समुंदर में डुबो-डुबो कर मारेंगे …’, पटक-पटक के मारेंगे वाले बयान का राज ठाकरे ने दिया जवाब तो निशिकांत बोले- हिंदी सीखा ही दी..

बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी एकता पर जोर दिया। वहीं उद्धव ठाकरे ने पहलगाम को लेकर खुफिया एजेंसियों की विफलता की बात कही। ऑनलाइन बैठक में पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, और ट्रम्प के दावों पर सरकार से जवाब मांगने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें:  ‘नागरिकों को मातृभाषा के लिए उत्पीड़न की धमकी देना असंवैधानिक…’ दीदी ने भाजपा पर साधा निशाना तो असम के सीएम बोले – हमारी लड़ाई केवल घुसपैठियों के खिलाफ

इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल दलों के नेता 

1. कांग्रेस : सोनिया गांधी, राहुल गांधी, खरगे 
2. जेएमएम: हेमंत सोरेन 
3. समाजवादी पार्टी: रामगोपाल यादव 
4. आरजेडी: तेजस्वी यादव
5. एनसीपी एसपी: शरद पवार 
6. शिव सेना यूबीटी: उद्धव ठाकरे, संजय राउत 
7. टीएमसी: अभिषेक बनर्जी
8. सीपीएम: एम ए बेबी 
10. सीपीआई: डी राजा 
11. ⁠सीपीआई एमएल: दीपांकर भट्टाचार्य 
12. ⁠एनसी: उमर अब्दुल्ला 
13. ⁠केरल कांग्रेस एम: जोश के मणि 
14. ⁠आरएसपी: एनके प्रेमचंद्रन 
15. ⁠डीएमके : तिरुचि शिवा 
16. ⁠आईयूएमएल: पीके कुन्हलिकुट्टी 
17. ⁠फॉरवर्ड ब्लॉक: गणेशन देवराजन 
18. ⁠शेतकारी कामगार पक्ष: जयंत पाटिल 
19. ⁠वीसीके: थिरुमावलवन

यह भी पढ़ें:  ‘व्यापार के लिए राष्ट्र के सम्मान से समझौता क्यों ?’, ट्रंप के सनसनीखेज दावे पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने PM मोदी से की संसद में स्पष्टीकरण की मांग

ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप का बयान…

विपक्ष का कहना है कि वो सरकार को ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर घेरेंगे खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयानों पर। ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि भारत पाकिस्तान के बीच उन्होंने युद्ध विराम करवाया, फिर ट्रंप का ताजा बयान कि युद्ध के दौरान पांच जेट गिराए गए थे। हालांकि, ट्रंप ने ये नहीं बताया कि किसके जेट गिरे थे। इसके पहले कुछ सैन्य अधिकारियों ने भी इसी ओर इशारा किया था. जिस पर पहले ही काफी हंगामा हो चुका है।

यह भी पढ़ें:  ‘स्कूल बना दें, तकलीफ होती है’, बच्ची की अपील पर भावुक हुए अरविंद केजरीवाल, वीडियो के साथ शेयर कर बोले- ‘नेताओं को शर्म आनी चाहिए’

राहुल गांधी नरेन्द्र सरेंडर जैसा बयान पहले दे ही चुके हैं। ऐसे में विपक्ष पूरी तैयारी के साथ सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। विपक्ष विदेश मंत्री जयशंकर के भी सीज फायर पर दिए गए बयान पर भी उन्हें कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करेगा। विपक्ष की तरफ से लोकसभा में राहुल गांधी और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे इस बहस की अगुवाई करेंगे। इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी भी सरकार से दो-दो हाथ करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें:  PoK के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में देखा गया आतंकी मसूद अजहर, ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के 14 सदस्यों की हुई थी मौत

बिहार वोटर लिस्‍ट विवाद 

दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा बिहार में विशेष गहन पुर्नरीक्षण यानि एसआईआर (SIR) को भी जोर-शोर से उठाएगी और उसे एनआरसी से जोड़ेगी। विपक्ष का तर्क ये है कि सरकार मतदाता पुर्नरीक्षण के बहाने नागरिकता तय करना चाहती है, जो चुनाव आयोग का काम नहीं है। विपक्ष के निशाने पर चुनाव आयोग रहने वाला है, मगर लक्ष्य तो सरकार ही रहेगी और विपक्ष उस पर संवैधानिक संस्थाओं का सरकारी करण करने का आरोप लगाएगी।

यह भी पढ़ें:  कैप्टन को अहमदाबाद प्लेन क्रैश का जिम्मेदार ठहराए जाने का मामला : WSJ और रॉयटर्स को पायलटों ने भेजा नोटिस, कहा- ‘यह गैर-जिम्मेदाराना है, माफी मांगो…’

बिहार क्राइम का भी उठेगा मुद्दा 

विपक्ष इसी कड़ी में बिहार की कानून व्यवस्था को भी मुद्दा बनना चाहेगा, क्योंकि जिस तरह से बिहार में चुनाव से पहले हत्याओं का दौर चला है वह वाक़ई चिंताजनक है। मगर इस पर संसद में बहस की अनुमति नहीं मिल सकती, क्योंकि कानून व्यवस्था राज्य का विषय होता है। विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में हंगामा जरूर कर सकता है।

यह भी पढ़ें:  PM मोदी 23 से 26 जुलाई ब्रिटेन और मालदीव की करेंगे यात्रा, व्यापार समझौते पर रहेगा फोकस, FTA पर करेंगे हस्ताक्षर

विमान हादसे की रिपोर्ट पर सवाल उठाएगा विपक्ष

  • अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की रिपोर्ट पर भी विपक्ष सरकार से सवाल पूछेगा और इसे विमान यात्री सुरक्षा से जोड़ेगा। विमान हादसे की रिपोर्ट में कोइ खास कारण नहीं बताया गया है और इस पर कई सवाल उठ रहे हैं।
  • विपक्ष जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए इस मुद्दे को उठाएगा, क्योंकि इसी मुद्दे पर दोनों सदनों के विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे सरकार को चिट्ठी भी लिख चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m