Parliament Monsoon Session-2025: संसद के मानसून सत्र का आज (गुरुवार) को चौथा दिन है। सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले को लेकर विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे। कांग्रेस समेत कई पार्टियों के विपक्षी सांसद वेल में आकर पोस्टर-तख्तियां लहराने लगे। इसपर स्पीकर ओम बिरला ने कहा- तख्तियां लेकर आने पर सदन नहीं चलेगा। उन्होंने कांग्रेस सांसदों से कहा- ये आपके संस्कार नहीं हैं।हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही सिर्फ 6 मिनट चल पाई। स्पीकर ने दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। राज्यसभा में कार्यवाही करीब 1:30 घंटे चली। फिर इसे भी 2 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया। सत्र का पहला तीन दिन हंगामे के कारण यूं ही बर्बाद हो चुका है।
यह भी पढ़ें: ‘पीएम नरेंद्र मोदी आतंकवादी हैं…,’ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साले ने भारतीय प्रधानमंत्री को आतंकी बताया, लिखा- इस्लाम के सबसे बड़े दुश्मन
बता दें कि मानसून सत्र शुरू होने के पहले ही दिन से पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर विपक्षी दल लगातार विरोध कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से माहौल और भी गरम हो गया। गुरुवार को जब सदन की संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो लोकसभा में जबरदस्त हंगामा होने लगा, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: बलात्कारी दरोगाः इंस्टा पर फ्रेंडशिप की, शादी का झांसा देकर फ्लैट में कई बार किया सेक्स, हवस की प्यास बुझाने के बाद बोला- बस यहीं तक था हमारा साथ
आज (24 जुलाई) को सत्र का चौथा दिन है। विपक्षी दलों की ओर से विभिन्न मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को यहां तक कहना पड़ गया किया गली छाप व्यवहार को संसद के अंदर तक लाया जा रहा है। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी मतदाता सूची के विशेष संशोधन अभियान को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी और प्लेकार्ड लहराते हुए विपक्षी सांसद दोनों सदनों के वेल में पहुंचे, जिससे दोपहर बाद की कार्यवाही पूरी तरह ठप हो गई।
यह भी पढ़ें: मुंबई ट्रेन बम ब्लास्टः 12 आरोपियों को बरी करने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 3 दिन पहले सभी की रिहाई करने का आदेश दिया था
कांग्रेस सांसद बोले- सरकार बता दें, SIR पर चर्चा करेंगे या नहीं
बिहार में SIR पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, हम पिछले 3 दिनों से मांग कर रहे हैं कि SIR पर चर्चा हो, लेकिन अभी तक भाजपा के मंत्री की ओर से एक भी जवाब नहीं आया है। हम उनसे बस यह पूछना चाहते हैं कि SIR पर चर्चा होगी या नहीं। हां या नहीं, एक बार उनका जवाब आ जाए, तो सदन की कार्यवाही शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों पर ED के छापे, पूरे देश में 50 जगहों पर मारी रेड, SBI ने हाल ही में अनिल को फ्रॉड घोषित किया था
भाजपा सांसद कंगना बोलीं- विपक्ष हंगामा करके लोकतंत्र का गला घोंट रहा
भाजपा सांसद कंगना रनोट ने कहा, विपक्ष की कुछ जिम्मेदारियां होती हैं। देश संसद में उनके व्यवहार को देख रहा है। वे सदन में अनावश्यक हंगामा करके लोकतंत्र और संविधान का गला घोंटते हैं। वे रोज वेल में घुस जाते हैं। मंत्री रोज पूरी तैयारी से आते हैं, लेकिन वे किसी को मुद्दों पर बोलने नहीं देते।
यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी अनामिका पर FIR दर्ज, दुबे परिवार के खिलाफ यह 47वां मुकदमा
RJD सांसद बोले- सरकार आग से खेल रही है
RJD सांसद मनोज झा ने कहा, अगर हमारे चुनाव आयोग का व्यवहार बांग्लादेश चुनाव आयोग जैसा है, तो पार्टियों और नागरिकों के पास कोई विकल्प नहीं बचेगा। क्या वे एक भी विदेशी मतदाता का नाम बता सकते हैं, और अगर यह सरकार ऐसे इरादों से बिहारियों को बेदखल करने की योजना बना रही है, तो वे आग से खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक