Parliament Monsoon Session: आज से संसद का बजट-2024 सत्र शुरू हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट (Economic Survey Report) पेश करने के साथ ही आज संसद का बजट सत्र शुरू हो जाएगा। बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संसद परिसर से देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा,’ सरकार की गारंटी को जमीन पर उतारना ही हमारा लक्ष्य है।

वी शिवदासन ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र ; खालिस्तानी संसद और लाल किला उड़ाने की दे रहे धमकी

 पीएम मोदी ने कहा, आज सावन का पहला सोमवार है। इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है। मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। आज पूरे देश की नजर इस पर है। यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए।

Elon Musk ने उड़ाया जो बाइडेन का मजाक: राष्ट्रपति चुनाव रेस से बाहर होने पर किया कुछ ऐसा कि पूरी दुनिया में छाए- USA Presidential Election

पीएम मोदी ने कहा, ये गर्व का विषय है कि 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए। इसे भारत के लोकतंत्र की गरिमामय घटना के रूप में देश देख रहा है।

महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा ‘खेला’: CM एकनाथ शिंदे और शरद पवार आज करेंगे मुलाकात, बढ़ी हलचल- Eknath Shinde and Sharad Pawar

पीएम मोदी ने कहा कि जो गारंटी दी है उसे पूरा करेंगे। सदन देश के लिए है, दल के लिए नहीं, इसलिए देश के लिए लड़िए दल के लिए नहीं। उन्होंने ढाई घंटे तक पीएम मोदी की आवाज दबाई गई। विवपक्ष लगातार नकारात्मक राजनीति कर रही है। सदन 140 करोड़ देशवासियों के लिए हैं. पिछले सत्र में लोकतंत्र का गला घोंटा गया। मोदी ने कहा कि ये बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। यह अगले 5 साल के बजट को दिशा देगा। भारत पिछले तीन साल में 8 प्रतिशत ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहा है, पॉजिटिव आउटलुक और परफॉर्मेंस अपने पिक पर है। सभी राजनीतक दलों से कहूंगा कि आने चार साल, साढ़े चार साल दल से ऊपर उठकर देश के लिए काम करें।

Kanwar Yatra Nameplate Controversy: CM योगी के फैसले पर NDA दो फाड़! नीतीश-चिराग ने किया विरोध तो केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया समर्थन

12 अगस्त तक चलेगा सत्र, 19 बैठकें और 6 विधेयक होंगे पेश

बता दें कि आज से शुरू हो रहा संसद का सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। इसमें कुल 19 बैठकें होनी हैं। इस दौरान सरकार की ओर से 6 विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक और जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए संसद की मंजूरी भी शामिल है। विधेयक पेश होने के दौरान विपक्ष की तरफ से हंगामा भी देखा जा सकता है।

आरएसएस के कार्यक्रम में अब सरकारी कर्मचारी भी पहनेंगे ‘हाफ पैंट’: मोदी सरकार ने 58 साल पुराना प्रतिबंध हटाया- Modi Government On RSS

ये बिल लाने वाली है सरकार

सत्र के दौरान सूचीबद्ध विधेयकों में फाइनेंस बिल, डिजास्टर मैनेजमेंट, बॉयलर्स बिल, भारतीय वायुयान विधेयक, कॉफी प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल और रबर प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल शामिल हैं। सत्र में डिमांड फॉर ग्रांट्स पर चर्चा और मतदान होगा. इसके अलावा एप्रोप्रिएशन बिल पारित होगा। जम्मू कश्मीर के बजट पर भी चर्चा होगी और बजट पास होगा।

मानसून सत्र में मोदी सरकार लाने जा रही ये 6 नए विधेयक, ये आपके जीवन को पूरी तरह बदल देंगे!, जानें डिटेल- Parliament Monsoon Session-2024

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H