Parliament Monsoon Session: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. हिगाक में SIR को लेकर विपक्षी दलों के नेता चर्चा की मांग कर रहे थे. जिसकी अनुमति न मिलने पर जमकर हंगामा हो गया. अब इस मामले पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयान आए हैं.
ये दादागिरी कर रहे हैं: गिरिराज सिंह
52 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये दादागिरी कर रहे हैं ये लोकसभा के अध्यक्ष के गरिमा और उनके द्वारा निकाले गए नोटिस कि कोई राजनीतिक दल मकर द्वार पर प्रदर्शन नहीं करेगा, लेकिन ये जिस ढंग से ये कर रहे हैं वो दादागिरी है और जहां तक SIR का मुद्दा है तो जो मृतक हैं वो तो वोट डालने आएंगे नहीं, जो बाहर शिफ्ट हो गए हैं तो वो उनका नाम हटा है इससे उन्हें क्या दिक्कत है, क्या जो भारत के नागरिक नहीं है उन्हें भी वोट देने दिया जाए? विपक्ष भ्रम और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है.
इस पर चर्चा और जांच होनी चाहिए: चंद्रशेखर
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि मेरा ये कहना है कि कोई भी मुद्दा हो उस पर जांच और चर्चा होनी चाहिए. ये बहुत बड़ा सवाल है कि जो चुनाव कराता है उस पर इतना बड़ा सवाल उठ रहा है, तो हमारी पार्टी का स्टैंड स्पष्ट है कि कही से वोट की चोरी न हो तो इस पर चर्चा और जांच होनी चाहिए.
लोकतंत्र लहूलुहान होगा: मनोज झा
बिहार में SIR के मुद्दे पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि हमें जो कहना है, वो यहां कह रहे हैं और कोर्ट में भी कहेंगे. जब किसी पार्टी के इशारे पर ऐसा किया जाएगा तो लोकतंत्र लहूलुहान होगा. क्या सत्तापक्ष पार्टी चुनाव आयोग की प्रवक्ता बन गई है?
समझ नहीं आता कि विपक्ष क्या चाहता है: चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि विपक्ष चाहता क्या है. लोकसभा चुनाव के बाद ये ही लोग चुनाव आयोग के पास शिकायत करने गए थे. वे अभी तक महाराष्ट्र चुनाव को गिनाते रहते हैं कि किस तरीके से वहां वोटर लिस्ट के साथ धांधली की गई. डुप्लीकेसी ऑफ वोट का यह लोग बार-बार जिक्र करते हैं. जब इनकी यह शिकायत रही है और उसको मानते हुए चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया है, जहां गहन समीक्षा की जा रही है जिसके माध्यम से इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि जो अधिकृत व्यक्ति है, सिर्फ वो ही मतदान का इस्तेमाल करे. हकीकत यह है कि विपक्ष जानता है कि वो चुनाव नहीं जीतेंगे तो पहले वो EVM पर ठीकरा फोड़ा जाता था और अब वोटर लिस्ट को बहाना बनाया जा रहा है.
भाजपी की नीयत हमेशा भ्रमित करने की रही है: डिंपल यादव
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा की नीयत हमेशा भ्रमित करने की रही है. यह सरकार ना SIR पर बात करना चाहती है, ना पहलगाम की घटना और ऑपरेशन सिंदूर पर बात करना चाहती है, यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे थे.
चुनाव आयोग ने बिलकुल सही किया: संजय झा
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने बिहार में जारी SIR के मुद्दे पर कहा कि जो यहां का नागरिक नहीं है, वो मतदान कैसे करेगा? चुनाव आयोग ने बिल्कुल सही काम किया है. अच्छा काम हो रहा है. उन्होंने आगे कहा, “बिहार में कानून-व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है. अगर कोई क्राइम होता है तो आरोपी को पकड़ा भी जाता है और कार्रवाई भी की जाती है.
इसे भी पढ़ें- चुनाव से पहले जेल जाएंगे लालू-राबड़ी और तेजस्वी! IRCTC होटल घोटाला में आज कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें