Amit Shah In Parliament Monsoon Session Day 7 Live: संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। लोकसभा में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा जारी है। गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा को संबोधित कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिन आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को मारा था, वो तीनों आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा, “जिन्होंने बैसरन घाटी में हमारे 26 लोगों को मारा था, वो तीनों आतंकी मारे गए हैं। हमारी सेना ने तीनों को मार गिराया है।

उन्होंने कहा- पहलगाम में टूरिस्टों को धर्म पूछकर बर्बरता से हत्या की गई, इसकी घोर निंदा करता हूं। जो मारे गए हैं, उनके परिजन के साथ हृदय की गहराई से संवेदनाएं जताता हूं। उन्होंने कहा कि कल (28 जुलाई) से सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों की चर्चा चल रही है। इस पर मुक्त चिंतन होना चाहिए। आगे घटना न हो, इस पर भी चिंतन होना चाहिए। मैं पूरे देश को ‘ऑपरेशन महादेव’ की जानकारी देना चाहता हूं।

शाह ने कहा कल (28 जुलाई) ऑपरेशन महादेव में सुलेमान, फैजल अफगान और जिब्रान तीन आतंकी एक संयुक्त अभियान में मारे गए। सुलेमान लश्कर का कमांडर था। इसके ढेरों सबूत हैं। अफगान और जिब्रान ए श्रेणी के आतंकी थे। ये तीनों पहलगाम हमले के आतंकी थे और तीनों मारे गए।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 22 मई को आईबी के पास ह्युमन इंटेल आई। दाछीगाम क्षेत्र के अंदर आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली। इस जानकारी को पुख्ता करने के लिए मई से 22 जुलाई तक लगातार कोशिशें की गईं। ऊंचाई पर सिग्नल हासिल करने के लिए सेना के जवान घूमते रहे। 22 जुलाई को सेंसर के माध्यम से आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई। पुलिस, सेना के जवानों ने आतंकियों को घेरने का काम किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। आतंकियों के पास से तीन राइफलें बरामद की गईं। आतंकी सुलेमान, जिबरान और अफजाल को ढेर किया गया. आतंकियों के पास से वो राइफलें भी बरामद की गईं जिससे पहलगाम में हमला किया गया था। उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास से एम9 अमेरिकन राइफल्स और दो एके-47 बरामद किया गया है।

शाह बोले- मुझे VC पर पहलगाम हमले के आतंकियों के मरने की जानकारी मिली

शाह बोले- कल (28 जुलाई) शाम 6.46 बजे मुझे वीडियो कॉल पर बताया गया कि ये मारे गए पहलगाम के आतंकी (श्रीनगर के दाचीगाम में एनकाउंटर) हैं। 6 दिन की शादी वाली बच्ची विधवा होकर मेरे सामने खड़ी थी, वो बात आज तक नहीं भूला हूं। मोदी जी ने पहलगाम के हमलावर आतंकी और उन्हें भेजने वाले आतंकी, दोनों को मार गिराया।

शाह ने अखिलेश यादव से कहा- आतंकियों को धर्म देखकर दुखी मत होइए

अमित शाह ने कहा- मैं अपेक्षा करता था कि जब विपक्ष आतंकियों के मारे जाने की सूचना सुनेगा तो विपक्ष में खुशी की लहर दौड़ जाएगी, लेकिन इनके चेहरे पर स्याही फैल गई। आतंकी मारे गए, इसकी भी खुशी नहीं हो रही। इतना कहते हुए शाह ने सपा सांसद अखिलेश यादव से कहा- अखिलेश जी जी बैठिए, मेरी बात सुनिए, आपकी सारी बातें आ जाएंगी। आतंकियों को धर्म देखकर दुखी मत होइए।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी से सदन में हंगामा

गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टिप्पणी की, जिससे सदन में हंगामा मच गया। अमित शाह ने उन्हें बैठ जाने को कहा। अखिलेश यादव का कहना था- आपकी पाकिस्तान से बात हुई। इस पर गृह मंत्री ने उनसे कहा- बैठ जाइए, बात सुन लीजिए।

राहुल गांधी शाम 5 बजे बोलेंगे

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलने वाले वक्ताओं की लिस्ट जारी की गई है। सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शाम 5 बजे अपनी बात रखेंगे। इनके अलावा कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी 1.30 बजे और केसी वेणुगोपाल 2.30 बजे बोलेंगे।

लोकसभा में डिबेट में ये वक्ता भी होंगे शामिल…

संजय जयसवाल – बीजेपी
कनिमोझी – डीएमके
ए राजा – डीएमके
वीरेंद्र सिंह – एसपी
रिकी एंड्रयू सिनग्कोन – वीपीपी
जयन्त बसुमतारी – यूपीपीएल
के सुब्बरायण – सीपीआई
हरीश बालयोगी – टीडीपी
सयोनी घोष – एआईटीसी
श्रीकांत शिंदे – एसएस
मोहम्मद बशीर – आईयूएमएल
कौशलेंद्र कुमार – जदयू
अब्दुल रशीद शेख – निर्दलीय
हरसिमरत कौर बादल – एसएडी

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m