Parliament Monsoon Session-2025: संसद के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। पांचवें दिन भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बिहार वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। संसद की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के सांसद बेल में आ गए। इससे पहले 12, फिर 2 बजे और फिर सोमवार तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

यह भी पढ़ें:  थाईलैंड-कंबोडिया युद्धः शिव मंदिर के लिए दोनों देशों के बीच चल रहे तोप-गोले, Cambodia के पैगोड़ा पर Thailand ने बरसाए बम, अब तक 40 लोगों की मौत

बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा से लेकर मकर द्वार (नए संसद भवन का एंट्री गेट) तक पैदल मार्च निकाला। इसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए। मकर द्वार पहुंचने पर राहुल-प्रियंका सहित विपक्ष के सांसदों ने स्पेशल इंन्टेंसिव रिवीजन (SIR) लिखे पोस्टर फाड़े। उन्हें प्रतीकात्मक डस्टबिन में डाला। साथ ही मोदी सरकार हाय-हाय के नारे लगाए। लोकसभा में भी विपक्ष ने नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें: Ullu, ALTT, बिग शॉट्स समेत 25 ऐप बैन, सॉफ्ट पॉर्न कंटेंट दिखाने को लेकर मोदी सरकार ने लिया एक्शन, देखें पूरी सूची

इधर स्पीकर ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में पक्ष और विपक्ष पर सहमति बन गई। बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष में 28 जुलाई से सदन सुचारू रूप से चलाने पर सहमति बन गई है। इसी दिन ऑपरेशन सिंदूर पर भी चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें: मालदीव में PM मोदी का स्वैगः ब्लैक चश्मे में ली धमाकेदार एंट्री, राष्ट्रपति मुइज्जू ने गले लगाकर किया स्वागत, एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पूरी कैबिनेट रही मौजूद, देखें वीडियो

राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, वे (केंद्र) गरीबों को उनके मतदान के अधिकार से वंचित करना चाहते हैं और केवल एलीट क्लास को वोट देने देना चाहते हैं… वे (केंद्र सरकार) संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं। SIR के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m