Parliament Monsoon Session-2025: 18वीं लोकसभा का दूसरा मानसून सत्र-2025 आज से शुरू हो रहा है। संसद का मानसून सत्र आज यानी 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा। ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर ट्रंप का दावा और बिहार में SIR पर संग्राम समेत कई मुद्दों को लेकर संसद का मानसून सत्र धमाकेदार होने वाला है। विपक्ष (इंडिया गठबंधन) ने बिहार के वोटर वेरिफिकेशन, पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 से ज्यादा बार भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने के दावे को लेकर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। इस दौरान आपको एक्शन और ड्रामा देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: भूखे हजारों लोगों को खाने की जगह मिली ‘गोलियां-बम’, गाजा में भोजन के इंतजार में खड़े लोगों पर इजरायल का हमला, 67 फिलिस्तीनियों की मौत

हालांकि रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने कहा कि वह विपक्ष के उठाए गए सभी मुद्दों पर संसद के मानसून सत्र में चर्चा और उचित जवाब देने के लिए तैयार है। मोदी सरकार ने साफ कहा कि सभी मुद्दों और सवालों का वाजिब जवाब दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू को ‘पागल’ कहा; इजरायली PM पर क्यों भड़क गई ट्रंप टीम? क्या ये अमेरिका-इजरायल की दोस्ती टूटने की शुरुआत है? जानें इसके पीछे का कारण

विपक्ष के सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार

सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक में रविवार को कहा कि वह विपक्ष के उठाए गए सभी मुद्दों पर संसद के मानसून सत्र में चर्चा के लिए तैयार है। वह ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर प्रतिक्रिया संबंधी मांग का भी उचित जवाब देगी। संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार की तरफ बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण, पहलगाम आतंकवादी हमला और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावों सहित विभिन्न मुद्दे उठाए। सरकार ने सदन के सुचारू संचालन के लिए विपक्षी दलों से सहयोग मांगा।

यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा

AAP ने तैयार की सवालों की लिस्ट

मोदी सरकार से सवालों पर यहीं पूर्णविराम नहीं लगने वाला है, आम आदमी पार्टी के पास तो सवालों का अंबार है, जिनके तार पटना से लेकर वाशिंगटन डीसी तक जुड़े हुए हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि SIR के नाम पर बिहार में बहुत बड़ा फ्रॉड चल रहा है, इसके बाद चुनाव का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।

यह भी पढ़ें: … जब पत्नी को भूले शिवराज सिंह चौहान: जूनागढ़ में साधना सिंह को अकेले छोड़कर एक किमी चले गए, रास्ते में याद आया तो 22 गाड़ियों के काफिले के साथ लौटे

मानसून सत्र का पहला दिन

  • संसद सत्र के पहले दिन लगभग 10.15 बजे प्रधानमंत्री कस्टमरी बयान देंगे।
  • लोकसभा में इनकम टैक्स बिल पर बनी सेलेक्ट कमेटी अपना रिपोर्ट टेबल करेगी. केंद्र सरकार द्वारा इस बिल को इस सत्र में संसद से पास करवाया जाएगा।
  • स्पीकर चैंबर में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी. जिसमें हफ्ते भर के लोकसभा के कामकाज पर चर्चा होगी.
  • जस्टिस वर्मा पर महाभियोग की प्रक्रिया को शुरू करने को लेकर इसमें फैसला हो सकता है।
  • पिछले 3 महीने में मृत 7 सांसदों और पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
  • विपक्ष की तरफ से पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर, डोनाल्ड ट्रंप का बयान, बिहार में SIR जैसे मुद्दों पर हंगामा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: New Income Tax Bill: 285 बदलावों के साथ आया न्यू इनकम टैक्स बिल, कल संसद में पेश होगी रिपोर्ट, जानें पहले से कितना अलग है

संसद में बयान दें पीएम मोदी

वहीं कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बैठक के बाद कहा कि उनकी पार्टी ट्रंप के दावों, उन कमियों जिनके कारण पहलगाम हमला हुआ और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बयान दिए जाने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का यह दायित्व है कि वह इन प्रमुख मुद्दों पर संसद में बयान दें।

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की होगी जीत, AAP सांसद संजय सिंह ने की भविष्यवाणी, जानें आप नेता ने क्यों कहा ऐसा

जेपी नड्डा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक

केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए। रीजीजू और उनके अर्जुन राम मेघवाल ने सरकार का प्रतिनिधित्व किया. कांग्रेस के गौरव गोगोई एवं जयराम रमेश, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)-शरदचंद्र पवार की सुप्रिया सुले, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के टीआर बालू और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई-ए) के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बैठक में भाग लेने वाले सांसदों में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m