लंदन। कोरोना से जूझ रही दुनिया में स्कॉटलैंड पहला ऐसा देश बन गया है, जहां की संसद ने सर्वसम्मति से महिलाओं से जुड़े स्वच्छता उत्पादों को बांटने वाला कानून पास किया है. इस कानून की वजह से स्कॉटलैंड में मासिक धर्म से जुड़े उत्पाद सार्वजनिक स्थलों में मुफ्त में मिलने लगेंगे.
कानून के तहत मासिक धर्म से जुड़े उत्पाद – टैम्पॉन और सैनिटरी पैड को सामुदायिक केंद्रों, युवा क्लबों, शौचालयों और फॉर्मेसियों में भी रखा जाएगा. इन स्थानों पर महिलाएं इन्हें मुफ्त में ले सकेंगी. खरीदने के लिए उन्हें स्टोर या बाजार नहीं जाना पड़ेगा. स्कॉटलैंड में समुदायों और स्थानीय सरकार की कैबिनेट सचिव एलिन कैंपबेल का कहना है कि यह कानून साफ संदेश देता है कि स्कॉटलैंड किस तरह का देश बनता दिखना चाहता है..
इस कानून के पास होने के बाद सांसद मोनिका लेनॉन ने कहा कि हम सभी सहमत हैं कि किसी को भी चिंता नहीं करनी चाहिए कि उनका अगला टैम्पॉन या सैनिटरी पैड दोबारा कहां मिलेगा. अप्रैल 2019 में लेनॉन ने ही इस बिल को संसद में पेश किया था. उन्होंने संसद में कहा स्कॉटलैंड पीरियड पॉवर्टी के इतिहास में ऐसा करना वाला पहला देश होगा.
संसद में कानून में स्कूल-कॉलेज में अध्ययन करने वाली छात्राओं का भी ध्यान रखा गया है. इस तरह से पूरे देश में मासिक धर्म से संबंधित सभी वस्तुओं को मुफ्त में मुहैया कराया जाए. विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों को भी अपने शौचालयों में उत्पाद को मुफ्त देने के लिए कहा गया है, जिससे छात्राएं जरूरत के वक्त उनका इस्तेमाल कर सकें.