Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र (18th Lok Sabha First Session) आज (26 जून) तीसरा दिन है। पहले दिन और दूसरे दिन नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण हुआ। संसद सत्र के दौरान ‘विविधता में एकता देखने को मिली। देश के सभी राज्यों से चुनकर संसद भवन पहुंचे 543 सांसद भिन्न-भिन्न परिधान पहनकर पहुंचे, जो लोगों के बीच आकर्षण के केंद्र में रहे। PM मोदी (PM Modi) -राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का कुर्ता-पायजामा (kurta-pajama) वाला लुक, जहां हिट रहा। वहीं भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की साड़ी ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। वहीं पप्पू यादव की #RENEET टी-शर्ट ने तो खूब सुर्खियां बटोरी। तस्वीरों में देखे अपने माननीय का अनोखा अंदाज़ –

एक ही टेबल पर आमने-सामने बैठेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, दोनों मिलकर….!

18वीं लोकसभा के दौरान राहुल विपक्ष के नेता के रूप में नजर आने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने अपने लुक में भी बदलाव किया है। राहुल गांधी सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहनकर संसद भवन पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी भी सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहनकर संसद भवन पहुंचे थे। हालांकि पीएम मोदी ने उसके ऊपर कोट पहना हुआ था।

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत साड़ी पहनकर संसद पहुंची।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव #RENEET लिखी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे।  पप्पू यादव ने लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। इस दौरान उन्होंने नीट पेपर लीक (neet paper leak) को लेकर नारेबाजी भी की। इस दौरान प्रोटेम स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें रोका। इस पर पप्पू यादव संसद में शपथ लेने के दौरान ही भड़क गए और रिजिजू की तरफ उंगली उठाकर कहा कि ‘मैं छह बार का सांसद रहा हूं। आप मुझे सिखाएंगे?’

गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन अपने परिवार के साथ संसद पहुंचे।

TMC सांसद कीर्ति आजाद धोती- कुर्ता और यूसुफ पठान सूट पहनकर संसद पहुंचे।

मथुरा से भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने शपथ की शुरुआत राधे-राधे से की।

टीवी के मशहूर सीरियल रामायण के राम और मेरठ से भाजपा के सांसद अरुण गोविल।

राजस्थान के बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत ऊंट पर चढ़कर संसद पहुंचे।

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की पत्नी और सांसद सुनेत्रा पवार भी संसद पहुंचीं।
बोलो- मियां साहब जिंदाबाद… पैर पर थूक रख चटवाया, अल्ला-हू-अकबर नहीं बोलने तक नाबालिग पर बरसाता रहा डंडे, खुद ही वीडियो बनाकर वायरल भी किया, पढ़े ये हैवानियत की कहानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H