Parliament Session COVID 19: चाइना में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है. इसी कड़ी में भारत में भी केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. कोरोना अलर्ट का असर गुरुवार को संसद के शीतकालीन सत्र में देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मास्क पहनकर संसद पहुंचे हैं. लोकसभा अध्यक्ष आम बिरला और राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ भी मास्क पहने नजर आए. कई सांसद ऐसे भी दिखे जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था.
ओम बिरला ने सभी सांसदों से कोरोना को लेकर सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि एक बार फिर महामारी विकराल रूप धारण कर रही है, इसलिए सभी को सतर्क रहना होगा. संसद में सभी के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं.
विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट
संसद में पिछले कई दिनों से चल रहा हंगामा आज भी जारी रहा. रणनीति पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में बैठक की, जिसके बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने चीनी घुसपैठ पर सरकार से चर्चा की मांग की.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी और मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया था. हालांकि इस पर चर्चा नहीं हो सकी, जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में वॉकआउट किया. वहीं, विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही भी कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई.
संसद में कोरोना को लेकर सावधानी
संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामे की गर्मी के बीच कोरोना का असर भी देखने को मिला. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में प्रवेश करते समय सभी सांसदों, मंत्रियों और अधिकारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया, जो भी सांसद बिना मास्क लगाए अंदर जा रहे थे, उन्हें मास्क दिया जा रहा है.
लोकसभा अध्यक्ष ने सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है. राज्यसभा में भी सभी सांसद मास्क पहने नजर आए, वहीं सभापति भी मास्क पहने नजर आए.
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख
- लोकायुक्त के जाल में फंसे JE और बाबू: किसान से 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते टीम ने दबोचा, परमानेंट कनेक्शन के नाम पर मांगी थी घूस
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक