Mahua Moitra in Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद का पहला सत्र चल रहा है। आज छठा दिन है। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान राहुल गांधी के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा बोलने के लिए खड़ी हुईं। इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) सदन से जाने लगे। इसी बीच महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी से कहा कि डरिए मत सर। मोइत्रा ने आगे कहा कि आप मेरे क्षेत्र में दो बार रैली करने आए। अब आप जा रहे हैं तो सुन लीजिए-डरिए मत।

लोकसभा में राहुल गांधी ने लहराई भगवान शंकर की तस्वीर, जानिए क्या है पूरा मामला -Rahul Gandhi

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि आखिरी बार जब मैं यहां खड़ी थी तो मुझे बोलने नहीं दिया गया। मुझे बैठाने के चक्कर में जनता ने आपके 63 सांसदों को हमेशा के लिए बैठ दिया है।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

https://www.youtube.com/watch?v=xjVs0F2Qiv8&list=PLVOgwA_DiGzoD_2mHOi7vejRmK1qdwEuo

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी में भी डर का पैकेज है। लोकतंत्र में पार्टी में डेमोक्रेसी होनी चाहिए। हमारे यहां कोई भी बोल सकता है, लेकिन आपकी पार्टी में भय है। जब मैं नेता विपक्ष बना तो मेरे सभी निजी इच्छाएं एक किनारे हो गईं। राहुल गांधी ने कहा कि देश में नफरत और भय का माहौल न हो। आप गवर्नमेंट ऑफ इंडिया हैं, हम ये स्वीकार करते हैं और बधाई देते हैं, जो कैबिनेट मंत्री हैं, वो भी संवैधानिक पद पर हैं, किसी से आप डरें नहीं।

लोकसभा में ‘हिंदू’ पर महासंग्रामः राहुल बोले- नरेंद्र मोदी और BJP-RSS हिंदू समाज नहीं है, अमित शाह ने टोका- Parliament Session

हर किसी को दिया डर का पैकेजः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि किसानों में डर डाला, सेना में डर डाला, महिलाओं में डर डाला। हर व्यक्ति आपने डर का पैकेज दिया है। छात्रों की बात करते हैं. आप 2000 साल पहले की बात करते हो। थोड़ा सा भविष्य की भी बात कर लेते हैं। रोजगार तो आपने खत्म कर दिया। अब एक नया फैशन निकला है नीट। प्रोफेशनल एग्जाम को आपने कमर्शियल एग्जाम में बदल दिया। गरीब मेडिकल कॉलेज नहीं जा सकता। पूरा का पूरा एग्जाम अमीर बच्चों के लिए बनाया है। हजारों करोड़ रुपये बन रहे हैं और कॅमर्शियल पेपर आपने जो बना रखे हैं, सात साल में 70 पेपर लीक हुए हैं। प्रेसिडेंट एड्रेस में न पेपर लीक की बात होगी न अग्निवीर की बात होगी। हम एक दिन के डिस्कशन की मांग की, सरकार ने बोला – नहीं, नहीं हो सकता।

‘दीदी’ ने कांग्रेस के साथ कर दिया खेला! डिप्टी स्पीकर पद पर चल दी ऐसी चाल, फंसा दिया BJP का भी खेल- Lok Sabha Deputy Speaker Election

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H