Parliament Special Session: संसद का विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र की कार्यवाही आज से नए संसद भवन में चल रही है. इसी के साथ भारत ने एडविन लुटियंस के डिजाइन किए गए 96 साल पुराने संसद भवन को अलविदा कह दिया है. वहीं पुरानी संसद से रवानगी से पहले लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों का फोटोशूट हुआ. फोटो सेशन में पक्ष और विपक्ष के सभी सांसद संसद भवन में फोटोशूट के लिए शामिल हुए.

फोटो सेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठे और अगल बगल में पार्लियामेंट के सभी सदस्या मौजूद रहे. वहीं जगह नहीं मिलने पर कुछ सांसद नीचे बैठे भी नजर आए.

नई ड्रेस में दिखेंगे संसद के ये कर्मचारी

संसद के कर्मचारियों के ड्रेस कोड में एक बड़ा बदलाव किया गया है जो संसद के दोनों सदनों में लागू होगा. संसद भवन में पुरुष कर्मचारी गुलाबी रंग की कमल के फूल के डिजाइन से सजी क्रीम रंग की जैकेट और खाकी पैंट पहनेंगे. वहीं महिला अधिकारी भी गुलाबी साड़ी के साथ कमल प्रिंट वाला कोट पहने हुए नजर आएंगी. यह ड्रेस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने बनाई है.

संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के मार्शल की ड्रेस भी इस विशेष सत्र से बदल जाएगी. संसद के इस विशेष सत्र में दोनों सदनों के मार्शल मणिपुरी पगड़ी पहनेंगे. इसके साथ ही संसद भवन के सुरक्षा मैं तैनात कर्मचारियों के ड्रेस में भी बदलाव हुआ है. सुरक्षाकर्मी अभी तक सफारी सूट में नजर आते थे लेकिन अब उन्हें सैनिकों की तरह कैमोफ्लेज ड्रेस दी जाएगी. इसके अलावा संसद के चैंबर अटेंडेंट, सुरक्षा कर्मी और ड्राइवर भी नई ड्रेस में नजर आएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें