Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र-2025 आज (एक दिसंबर) से शुरू हो गया है। शीतकालीन सत्र के साथ ही राज्यसभा के नये सभापति सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) के आसन ग्रहण किया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने सभापति के स्वागत कुछ ऐसा कहा कि हंगामा मच गया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति का स्वागत कर कहा कि आप तो सीपी राधाकृष्णन के हमनाम हैं। आशा है, आप उनके हमखयाल भी होंगे। आप उनकी तरह ही व्यवहार करेंगे और विचार रखेंगे। राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने सभापति से कहा कि यह अपील करना चाहूंगा। आप अपने आसन से ज्यादा उस तरफ न देखें, उसमें खतरा है। आप इधर नहीं देखेंगे, तो भी खतरा है। आप दोनों तरफ संतुलन बनाए रखेंगे तो अच्छा होगा।

खड़गे ने आगे कहा कि आप जिस बैकग्राउंड से आए हैं, प्रधानमंत्री ने जिक्र किया। ठीक है, हम मानते हैं, लेकिन यह भी नहीं भूलना चाहिए कि आप कांग्रेस के घराने से आए हैं। प्रधानमंत्री जोरदार तकरीर करके बाहर आए हैं, इसका जवाब हम यहां देंगे। आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामना।

किरेन रिजिजू का खड़गे पर पलटवार

इसपर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में खड़गे पर पलटवार किया। रिजिजू ने कहा- मैं सदन को बस यह याद दिलाना चाहता हूं कि आप लोगों ने पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व सभापति का अपमान करने के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया, क्या वह भूल गए हैं। पूर्व सभापति के बारे में आपने अभद्र शब्द इस्तेमाल किए थे। उसकी एक कॉपी अभी भी हमारे पास है। आज आप यहां ज्ञान दे रहे हैं।

लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच तीन बिल पेश

लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025 और सेंट्र्रल एक्साइज (संशोधन) विधेयक पेश हो गए हैं. हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा में ये बिल पेश किए. वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा सेस बिल भी पेश किया।

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

इधर लोकसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन बिल पेश किया। इसके बाद आसन से संध्या राय ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपने आसन पर जाने, सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की। विपक्षी सदस्य वेल में नारेबाजी करते रहे। इसके बाद से संध्या राय ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।

राज्यसभा के नये सभापति सीपी राधाकृष्णन के आसन ग्रहण पीएम मोदी ने दी बधाई

राज्यसभा में नये सभापति सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) के आसन ग्रहण पीएम मोदी ने बधाई दी। राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि शीतकालीन सत्र का आज शुभारंभ हो रहा है और आपका स्वागत करना सदन के हम सभी सदस्यों के लिए आपका स्वागत करना गर्व का विषय है. आपका मार्गदर्शन हम सबके लिए गर्व का विषय है। सदन के सभी सदस्यों की ओर से आपको बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं। आपकी गरिमा की भी चिंता करेंगे। हम सभी सांसद मर्यादा रखेंगे।

पीएम ने कहा, सभापतिजी (सभापति सीपी राधाकृष्णन) देश के बहुत कम लोगों को ऐसा अवसर मिलता है। आप कई राज्यों के राज्यपाल रहे। झारखंड में आदिवासी समाज के बीच जिस तरह से आपने अपना नाता बनाया, जिस तरह से छोटे गावों का दौरा करते, वहां के CM बहुत गर्व के सात मुझसे मिलकर इसका जिक्र करते थे। हेलिकॉप्टर हो न हो, आप चले जाते थे। मैंने आपको कार्यकर्ता के रूप में, एक सहयोगी, एक सांसद, अलग-अलग पदों पर देखा है। मैंने देखा है कि लोगों प्रोटोकॉल के नीचे दब जाते हैं लेकिन आपका प्रोटोकॉल से कोई नाता ही नहीं रहा है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m