नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. सरकार पहले ही दिन सालभर पहले संसद से ही पारित तीन कृषि कानूनों की वापसी के लिए बिल लेकर आएगी. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पेश करेंगे.

सरकार भले ही किसानों के विरोध को देखते हुए कानूनों को वापस ले रही है, लेकिन न तो किसान अपने आंदोलन से पीछे हट रहे हैं, और न ही संसद के शांति से चलने के आसार हैं. कृषि कानूनों की वापसी के बाद अब किसान एमएसपी पर गारंटी के साथ आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग रहे हैं, जिसके समर्थन में राजनीतिक दलों के संसद में हंगामा मचाए जाने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें : गीता में भगवान कृष्ण ने समझाया था धन का महत्व, धर्म के लिए बताया था परमावश्यक …

ऐसी स्थिति में कोई कोर-कसर न रह जाए, इसके लिए सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने सांसदों को उस दिन उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है. इस बीच संसद सत्र की पूर्व संध्या पर 31 दलों के 42 सांसदों ने सर्वदलीय बैठक में भाग लिया. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल नहीं हुए.

Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions