TMC Attack On Congress: संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) के 13वें दिन गुरुवार को भी विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा जारी रहा। संसद के बाहर गुरुवार को विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने ‘देश नहीं बिकने देंगे’ का पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। वहीं बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में सोनिया (Sonia Gandhi) और जॉर्ज सोरोस के पोस्टर लहराए और सवाल पूछा कि आखिर सोनिया गांधी का क्या संबंध है? प्रदर्शन के बीच टीएमसी (TMC) ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है। साथ ही सदन नहीं चलने देने का भी आरोप लगाया।
टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा, “बीजेपी और कांग्रेस नहीं चाहती कि संसद चले। हम चाहते हैं कि सदन चले और पश्चिम बंगाल में बहुत सारी समस्याएं हैं। वहीं कांग्रेस सिर्फ अडानी पर अटकी हुई है। केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल सरकार को फंड नहीं दे रही है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पीएम मोदी के विकल्प के रूप में उभरेंगी।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है….,’गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराई सोनिया गांधी और सोरोस के पोस्टर
ये लोग भ्रमित हैंः निशिकांत दुबे
अपने आवास के बाहर NSUI कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “…ये लोग भ्रमित हैं, इसका मतलब है कि इन्हें कोई गुमराह कर रहा है। आज ये NSUI में हैं, कल ये भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बन जाएंगे। मैं इन सभी लोगों को युवा मोर्चा में लाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 4 दिनों से मुझे शून्यकाल मिल रहा है, लेकिन विपक्ष मुझे बोलने नहीं दे रहा है।
संसद के बाहर विपक्ष का अडाणी को लेकर प्रदर्शन
संसद के बाहर गुरुवार को विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने ‘देश नहीं बिकने देंगे’ का पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही अडाणी मामले की जांच JPC से कराने की मांग की। अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक