रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ में हुई सभा में साहू समाज को लेकर की गई टिप्पणी के बाद आए राजनीति में उबाल के बीच सांसद रमेश बैस ने भाजपा का पक्ष रखते हुए कहा कि पार्टी का मानना है कि समाज की राजनीति नहीं करनी चाहिए. आरोप एक व्यक्ति पर लग सकता है, लेकिन समाज पर नहीं.
सांसद रमेश बैस ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत, बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी के साथ पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी बेहद मजबूत है. रायपुर लोकसभा जीतेंगे. यह बीजेपी का गढ़ है. उन्होंने पार्टी की टिकट से नहीं मिलने को लेकर हो रही चर्चा पर कहा कि राजनीति में कोई रिटायरमेंट नहीं हो सकता. लोग कहते हैं कि टिकट नहीं मिलने से नाराजगी है. लेकिन बताना चाहता हूं कि रमेश बैस को कोई जानता है तो बीजेपी की बदौलत. बीजेपी यदि चुनाव नहीं लड़ाती तो बैस गुमनाम रहता.
उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का छोटा कार्यकर्ता हूं, जो आदेश होता है तो मैं करता हूं. मुझे कल रात को बताया गया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस लेना है इसलिए मैं आपके बीच आया हूं. प्रदेश के 11 के 11 चेहरों को बदल दिए जाने के सवाल पर बैस ने कहा अब इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि इस दौरान देश का सम्मान बढ़ा है. देश मजबूत हो यह सबकी इच्छा है. आतंकवादी पहले हमारे सैनिकों के सिर काटकर ले जाते थे, तब के प्रधानमंत्री कहते थे कि हम बदला लेंगे, लेकिन कभी कुछ नहीं किया. लेकिन नरेंद मोदी कहते थे हम घर घुसकर हमला करेंगे. उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया.
उन्होंने कहा कि पहले चरण में बस्तर में पोलिंग हुई. इससे पहले वहां हुई घटना सभी को पता है. लोगों को लगता था कि इतनी बड़ी घटना के बाद आदिवासी मतदान के लिए नहीं जाएंगे. लेकिन मतदान में आदिवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. भीमा मंडावी के परिजनों ने भी मतदान में हिस्सा लेकर ये बता दिया कि लोकतंत्र को मजबूत करने बस्तर के आदिवासियों का इरादा कितना मजबूत है.
सांसद रमेश बैस ने कहा कि देश में एक वक्त आया कि कांग्रेस को रोकने सभी पार्टियां एकजुट हो जाती थी, लेकिन आज बीजेपी को रोकने सभी राजनीतिक दल एकजुट हो गए हैं. देश में एकमात्र बीजेपी ही है जो हर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है. देश की जनता ने गठबंधन सरकार देखी है. गठबंधन सरकारें ज्यादा दिनों तक नहीं चली. आज मजबूत सरकार केवल बीजेपी दे सकती है. देश की सुरक्षा में यदि कोई व्यक्ति काम कर सकता है तो वह नरेंद्र मोदी है.