शब्बीर अहमद,भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) ने संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Parliamentary Affairs Minister Narottam Mishra) के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने आरोप लगाया है कि सदन के अंदर नरोत्तम मिश्रा ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए विधानसभा कार्य संचालन संबंधी नियम पुस्तिका में मेरे ऊपर फेंक दी. नरोत्तम मिश्रा आचरण अत्यंत अपमानजनक है. इसलिए संसदीय कार्य मंत्री के कृत्य पर कार्यवाही की जाए.

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पत्र में लिखा है कि 3 मार्च 2023 को सदन के अंदर कांग्रेस पक्ष के सदस्य मेरे नेतृत्व में माननीय अध्यक्ष के विरूद्ध दिये गये संकल्प पर चर्चा कराये जाने की मांग कर रहे थे. उसी दौरान संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए आवेश में आकर मध्यप्रदेश विधानसभा प्रक्रिया और कार्य संचालन संबंधी नियम की पुस्तिका को मेरे ऊपर निशाना साधते हुए फेंककर मारी, जो कि मेरे टेबल के सामने आकर मेरे उपर गिरी.

MP विधान सभा बजट सत्रः कांग्रेस अब संसदीय कार्यमंत्री के खिलाफ लाएगी अवमानना प्रस्ताव, हंगामे की भेंट चढ़ी कार्यवाही, 13 मार्च तक सदन स्थगित

संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का यह आचरण असंसदीय है. विधानसभा के इतिहास में नेता प्रतिपक्ष के उपर इस प्रकार का हमला किया जाना अत्यन्त अपमानजनक है. उनका यह कृत्य सदन की अवमानना के साथ ही विपक्ष के सदस्यों के साथ-साथ मेरे विशेषाधिकारों का हनन किया जाना की परिधि में आता है.

MP विस अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में ट्विस्टः अध्यक्ष बोले- नोटिस नहीं मिला, नेता प्रतिपक्ष बोले- ऑफिस में देंगे प्रस्ताव, संसदीय कार्यमंत्री ने कहा- कांग्रेस में आधे उधर, आधे इधर, कमलनाथ के हस्ताक्षर नहीं

इसलिए आपसे अनुरोध है कि संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम के उक्त कृत्य के लिए उनके विरूद्ध विशेषाधिकार हनन की सूचना देता हूं. इस पर अविलम्ब कार्यवाही करने का कष्ट करें. हालांकि नरोत्तम मिश्रा ने सदन में कहा कि किताब हाथ लगने से गिर गई थी, फिर भी मैं खेद व्यक्त करता हूं.

Ladli Behna Yojana 2023: इस योजना के लाभ के लिए आय और मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, बड़ी संख्या में दस्तावेज बनवाने पहुंच रही हैं महिलाएं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus