मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में दिए बयान से फिर एक बार विवादों में आ गए है. अब जुकरबर्ग के बयान को लेकर संसदीय समिति समन भेजने की तैयारी में है. जुकरबर्ग के बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर आपत्ति जताई.
IT और कम्युनिकेशन मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मार्क जकरबर्ग के बयान पर कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, भारत ने 2024 में चुनाव कराए इस चुनाव में 64 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया. भारत के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने वाली NDA सरकार पर भरोसा दिखाया.
उन्होंने आगे लिखा, ‘मार्क जकरबर्ग का दावा कि दुनिया की ज्यादातर भारत सहित अन्य देशों की सत्ताधारी सरकार ने कोविड के बाद हुआ चुनाव हारा है, गलत है. ‘ दरअसल, मार्क जकरबर्ग ने एक पॉडकास्ट में कहा कि कोरोना महामारी आने के बाद दुनिया भर की कई सरकार साल 2024 में हुए चुनाव हारी हैं, इनमें भारत भी शामिल है.
पॉडकॉस्ट में दिए अपने बयान पर मार्क जुकरबर्ग फंसते नजर आ रहे है. भारत के खिलाफ दिए बयान पर सरकार मेटा को समन भेजने वाली है. इस बात की जानकारी संसदीय समिति के अध्यक्ष बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे ने पाेस्ट कर दी है.
निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा. ‘ मेरी कमेटी इस भ्रामक जानकारी के लिए Meta को बुलाएगी. किसी भी लोकतांत्रिक देश की गलत जानकारी देश की छवि को धूमिल करती है. इस गलती के लिए भारतीय संसद से तथा यहां की जनता से उस संस्था को माफी मांगनी पड़ेगी.’
जुकरबर्ग के इस बयान की भारत में हो रही आलोचना
दरअसल मार्क जुकरबर्ग ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि कोविड-19 महामारी के बाद दुनिया भर के सरकारों पर लोगों के विश्वास में कमी आई थी। उन्होंने कहा था कि लोगों के इस असंतोष के कारण ही दुनिया भर में चुनाव परिणाम प्रभावित हुए. आगे अपने बयानों में मार्क ने ये भी कहा था कि भारत में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार भी हार गई.
राहुल गांधी से मुलाकात और ऑफर पर प्रवेश वर्मा का दावा, RSS पर कहा- वही जिताते हैं चुनाव
हालांकि मार्क जुकरबर्ग का दावा भारत के लिए गलत साबित हुआ. अब उनके दावे की जमकर आलोचना की जा रही है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी ने उनके बयान की निंदा की है तो वही बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने Meta को समन भेजने की बात कही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक