रायपुर. राज्यसभा चुनाव के कांग्रेस उम्मीदवार लेखराम साहू कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर राजभवन पहुंचे. प्रतिनिधिमंडल की मांग है कि सरोज पांडेय का नामांकन रद्द किया जाए और प्रदेश के सभी 11 संसदीय सचिवों को हटाया जाए.
कांग्रेस इस मांग को लेकर दिल्ली में शुक्रवार को चुनाव आयोग गई थी. जहां चुनाव आयोग ने उन्हें राज्यपाल के पास भेजा. दरअसल कांग्रेस की दलील है कि संसदीय सचिवों की नियुक्ति राज्य में अवैध है. लिहाज़ा उन्हें पद से हटाया जाए. चूंकि सरोज पांडेय ने चार सेट नामांकन भरा था जिसमें हर एक सेट में एक संसदीय सचिव के दस्तखत हैं. कांग्रेस का कहना है कि अगर दिल्ली में संसदीय सचिवों की नियुक्ति अवैध है तो राज्य में कैसे वैध हो सकती है.
कांग्रेस का कहना है कि संसदीय सचिवों पर पहले ही हटाए जाने की तलवार लटक रही है. उनके संसदीय सचिव बने रहने पर हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद रोक लगी है. लिहाज़ा, वे बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडेय के प्रस्तावक कैसे बन सकते हैं.