रोहित कश्यप, मुंगेली। 74वें स्वतंत्रता दिवस मुंगेली जिले में भी गरिमामय वातावरण में मनाया गया. जिला मुख्यालय के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में संसदीव सचिव एवं कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर पीएस एल्मा, एसपी अरविंद कुजूर, जिला पंचायत सीईओ नुपुर राशि पन्ना भी मौजूद थे.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शकुंतला साहू को पुलिस के जवानो द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी गई. कार्यक्रम के दौरान शकुंतला साहू ने सीएम भूपेश बघेल के प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अनेक क्रांतिवीरों और मनीषियों के योगदान के कारण हम सब शान से सिर उठाकर जी रहे है. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी पुरखों को नमन किया. आज हम आजादी के बाद सबसे बडे़ वैश्विक संकट के बीच खडे़ है. कोरोना और कोविड-19 के हमले में पूरी दुनिया में इंसानियत को ही कसौटी पर खड़ा कर दिया है. हम में से कोई भी, वह मंजर शायद ही कभी भूल पाए कि किस तरह विभिन्न राज्यों से अपना रोजगार, जमा पूंजी, घर-गृहस्थी खोकर प्रदेश के लाखों लोग चारों दिशाओं में पैदल आ रहे थें.

इसे भी पढ़े-देखें VIDEO : फोर्स की तैनाती के बावजूद बस्तर के इस गांव में नहीं फहरा तिरंगा, भारी बारिश में स्कूली बच्चे व ग्रामीण छाता लेकर इंतजार करते रहे…

जारों लोग अलग-अलग राज्यो में फंसे हुए थे. लॉकडाउन के कारण उन्हें रहवास, भोजन, बच्चों के लिए दूध, दवा जैसी बहुत जरूरी सुविधाएं भी दूभर हो रही थी. ऐसे समय में राज्य सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश की जनता तथा संस्थाओ ने अदभुत कार्य किए. साढ़े पांच लाख के अधिक प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी हुई. इन श्रमवीरों को न सिर्फ मनरेगा के तहत रोजगार दिलाया गया बल्कि क्वारंटाइन सेंटर में ही इनके स्किल मैपिंग की व्यवस्था की गई. ताकि इन्हे प्रदेश में सम्मानजनक रोजगार दिलाया जा सके. इस दौर में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की भी चाक-चैबंद बनाया गया. जिसके कारण संक्रमित लोगों की रिकवरी दर अन्य प्रदेशों से बेहतर रही. संसदीव सचित सुश्री साहू ने संदेश वाचन के बाद मंच से कलेक्टर एल्मा के साथ तिरंगे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े.

इसे भी पढ़े- सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने पीएम मोदी को लिखा पत्र, व्याकरण समेत अन्य क्षेत्रीय बोलियों को लेकर कही ये महत्वपूर्ण बात…

कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा कोरोना वारियर्स डाक्टरों, पुलिस, स्वास्थ्य और स्वच्छता कर्मियों को प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी, प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार, डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय मुंगेली के प्रभारी डॉ. शिवपाल सिंह सिदार, जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्वाला प्रसाद कौशिक, विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक मनीष गुप्ता, जिला चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन भावेश वर्मा, जिला चिकित्सालय के स्वीपर अजय कुमार ध्रुव, वार्ड बाय दुष्यंत लहरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के सचिवीय सहायक विनोद कुमार देवांगन और जिला चिकित्सालय के एम्बुलेंस ड्राईव्हर यशवंत जायसवाल शामिल है. इसी तरह उन्होने पुलिस विभाग में रक्षा टीम मुंगेली की आरक्षक कुमारी रजनी मोहले, थाना फास्टरपुर के महिला आरक्षक कुमारी मनीषा पटेल, साइबर सेल के आरक्षक अब्दुल रियाज, थाना फास्टरपुर के आरक्षक रिपिन बेनर्जी कंट्रोल रूम मुंगेली के आरक्षक संजय मिरे, नगरीय निकाय में नगर पालिका परिषद मुंगेली के सफाई कर्मी चंद्रकली सोनवानी, मंगलीन कुर्रे, शिवकुमारी चैहान, सीता डहरिया, भक्ति सोनवानी, नगर पंचायत पथरिया के लेखापाल अभिषेक दीवान, नगर पंचायत सरगांव के सहायक राजस्व निरीक्षक  कन्हैया पांडे, जनपद पंचायत पथरिया के पंचायत इंस्पेक्टर डी.के सिंगरौल, जनपद पंचायत मुंगेली के उप अभियंता विकास नायक, लोरमी के वालेंटियर सोमेश श्रीवास, पथरिया वालेंटियर अजय यादव को प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

इसी तारतम्य में संसदीव सचिव शकुंतला साहू ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल करने वाले सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र टिकेश वैष्णव, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल करने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहागांव की छात्रा कुमारी प्रज्ञा कश्यप और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची सातवा स्थान प्राप्त करने वाले शारदा शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोरमी के छात्र नीरज कुमार वर्मा को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र एवं प्रत्येक को नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़े- 16 वर्षीय नाबालिग को पहले पिलाई शराब, फिर सामूहिक दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, 24 घंटे के भीतर ही धरदबोचे गए आरोपी

गढ़ कलेवा बिहान बाजार का शुभारंभ

शकुंतला साहू ने जिला मुख्यालय के तहसील कार्यालय के समीप नव निर्मित गढ़ कलेवा बिहान बाजार का शुभारंभ किया. उन्होने गढ़ कलेवा बिहान बाजार का भ्रमण कर गढ़ कलेवा बिहान बाजार का संचालन करने वाली स्व सहायता महिलाओं से सौजन्य मुलाकात की और गढ़कलेवा बिहान बाजार में रखे गये छत्तीसगढ़ के पकवानों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं छत्तीसगढ़ी पकवानों का स्वाद भी लिया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ी खान पान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येंक जिले में गढ़ कलेवा स्थापना की जा रही है. गढ़ कलेवा के संचालन की जिम्मेदारी स्व सहायता समूह की महिलाओं को दी जा रही है. ताकि समूह की महिलाओं को आजीविका का स्थायी अवसर प्राप्त हो. उन्होंने कहा कि गढ़ कलेवा बिहान बाजार में आम लोगों को पारम्परिक और स्वास्थ्यकर, स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी पकवान उपलब्ध होनी चाहिए. उन्होंने गढ़ कलेवा बिहान बाजार में खान पान की गुणवत्ता और मानको पर खरा उतरने के बात कही. इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ी खान पान एवं व्यंजन केंद्र गढ़ कलेवा पुस्तिका का विमोचन किया और गढ़ कलेवा बिहान बाजार को मुर्त रूप देने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की.

 कलेक्टर ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने जिला कलेक्टोरेट मुंगेली में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. कलेक्टर  एल्मा सभी अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होने अधिकारी-कर्मचारियों को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए मुंगेली जिले को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाने की बात कहीं. इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेश नशीने, जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.