अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो साल पहले वटगन गांव आए थे, इस दौरान छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में बैठने की व्यवस्था को लेकर कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने नये महाविद्यालय भवन की मांग की थी. जिस पर सीएम ने तत्काल इसकी स्वीकृति दी थी. गुरुवार को इस नए भवन का उद्घाटन किया गया. 4 करोड़ 66 लाख के इस भवन में लगभग चौदह कमरे हैं. जहां छात्र-छात्राएं एक साथ बैठकर पढ़ सकेंगे.
संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखकर शासकीय नवीन महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर महाविद्यालय परिवार को सौंपा. जिससे छात्र-छात्राओं मे खुशी की लहर दौड़ गई. शकुंतला साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री वर्मा समाज के कार्यक्रम में ग्राम वटगन आए थे. इस दौरान मैनें छात्र-छात्राओं की बैठने के लिए एक नये भवन की मांग की थी. जिसके लिये उन्होंने 4 करोड़ 66 लाख की स्वीकृति दी और आज यह भवन पूरा हुआ. पहले ये लोग तीन शिफ्ट मे पढ़ाई करते थे. जो अब नये भवन में अच्छे से पढाई करेंगे. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि सपने देखो और तब तक नहीं रुकना जब तक पूरा न हो. साथ ही आत्मनिर्भर बनो और माता-पिता का नाम रौशन करो.
सरपंच सहित ग्रामीणों के द्वारा विरोध पर कहा कि मेरे लिए छात्र-छात्राओं का हित सर्वोपरि है. उनको बुलाया गया था, पर नहीं आये. समय कम था आचार संहिता कभी भी लग सकती थी, ऐसे में छात्र-छात्राएं मेरे पास आए और कहा कि दीदी पढ़ाई करने में बहुत समस्या हो रही है. आप फीता काट दीजिये. गांव के विकास के लिए सरकार ने पैसा दिया स्वीकृत हो गया है, पर सरपंच कार्य नहीं करवा रहा है और हम विकास चाहते हैं. छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखकर हमने फीता काटा है. शकुंतला साहू ने बताया कि लोकार्पण तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 28 तारीख को सुमादेवरी में आयोजित कृषक श्रमिक सम्मेलन में कर दिया था.
विरोध कर रहे सरपंच, उप सरपंच ने कहा कि विरोध का कारण ये है कि संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने उन्हें बुलाया नहीं, यह उनका अपमान है. वहीं अधिकारी उन्हें पदमुक्त करने की धमकी दे रहे हैं जो उचित नहीं है. छात्र-छात्राओं ने नवीन महाविद्यालय भवन के शुभारंभ पर खुशी जाहिर कर कहा कि मुख्यमंत्री और हमारी विधायक के प्रयास से अब हमे बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था मिल जाएगी. पढाई अच्छे से होगी. पहले तीन शिफ्ट में क्लास लगती थी अब एक साथ लगेगी. इस दौरान जनपद अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें