चंडीगढ़. पंजाब भाजपा के महामंत्री परमिंदर सिंह बराड़ ने स्पष्ट किया कि पार्टी पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने अकालीदल के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी के पास देश ही नहीं दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता प्रधानमंत्री मोदी हैं. तो फिर गठबंधन की क्या आवश्यकता है. प्रदेश महामंत्री ने कहा कि बैठक में गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. हां, मीडिया में चल रही इस तरह की चर्चाओं पर जरूर बातचीत हुई है.
उन्होंने कहा कि बैठक में प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ और प्रदेश प्रभारी विजय रूपाणी ने स्पष्ट किया है कि पार्टी पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और इकबाल सिंह लालपुरा सहित अन्य नेताओं के साथ मिलजुल कर क्या बीजेपी पंथक दल का ठप्पा लगाकर चुनाव की नैया पार लगा सकती है, इस सवाल के जवाब में प्रदेश महामंत्री बराड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने सिखों के लिए बहुत काम किए हैं जो कभी पिछले 70 सालों में नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को पता है कि राज्य के विकास आर्थिक समृद्धि, किसानों के मसले, कानून-व्यवस्था, नशे पर काबू पाना आदि मुद्दों को सकारात्मक रूप से करने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह सक्षम है और लोग विश्वास करते हैं मोदी की गारंटी पर. तीन राज्यों में हुए चुनाव परिणाम के बाद पंजाब की जनता का विश्वास भाजपा में बढ़ गया है. लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम पार्टी के कार्यकर्त्ता हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक