बरनाला. अकाली दल की ओर से संगरूर लोकसभा सीट से इकबाल सिंह झूदा को उम्मीदवार घोषित करने के बाद संगरूर लोकसभा सीट पर गतिविधियां तेज हो गई हैं. अकाली दल में आने वाले समय में कोई बड़ा धमाका हो सकता है. कुछ दिन पहले ही ढींडसा परिवार ने अकाली दल में फिर से वापसी की थी.

सभी को उम्मीद थी कि अकाली दल द्वारा परमिदर सिंह ढींडसा को संगरूर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया जाएगा. परंतु इसके उल्ट अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने ढींडसा परिवार को अनदेखा कर के उनके विरोधी माने जाने वाले इकबाल सिंह झुंदा को टिकट थमा दी. जिसके, कारण ढींडसा परिवार फिर से बादल परिवार से नाराज दिखाई दे रहा है.

सूत्रों के अनुसार ढींडसा परिवार ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है और उम्मीद है कि परमिंदर ढींडसा भाजपा में शामिल होकर संगरूर से लोकसभा उम्मीदवार हो सकते हैं. वहीं, सुखदेव सिंह ढींडसा ने भी एक बयान में कहा है कि आने वाले दिनों में हम बड़ा फैसला लेंगे. राजनीतिक क्षेत्रों में अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि ढींडसा परिवार द्वारा परमिंदर सिंह ढींडसा को चुनाव में खड़ा किया जाएगा. भाजपा का भी समर्थन उनको मिल सकता है क्योंकि बादल परिवार से अलग होकर सुखदेव सिंह ढींडसा ने अकाली दल ढींडसा पार्टी का गठन कर लिया था.