बरनाला. अकाली दल की ओर से संगरूर लोकसभा सीट से इकबाल सिंह झूदा को उम्मीदवार घोषित करने के बाद संगरूर लोकसभा सीट पर गतिविधियां तेज हो गई हैं. अकाली दल में आने वाले समय में कोई बड़ा धमाका हो सकता है. कुछ दिन पहले ही ढींडसा परिवार ने अकाली दल में फिर से वापसी की थी.
सभी को उम्मीद थी कि अकाली दल द्वारा परमिदर सिंह ढींडसा को संगरूर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया जाएगा. परंतु इसके उल्ट अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने ढींडसा परिवार को अनदेखा कर के उनके विरोधी माने जाने वाले इकबाल सिंह झुंदा को टिकट थमा दी. जिसके, कारण ढींडसा परिवार फिर से बादल परिवार से नाराज दिखाई दे रहा है.
सूत्रों के अनुसार ढींडसा परिवार ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है और उम्मीद है कि परमिंदर ढींडसा भाजपा में शामिल होकर संगरूर से लोकसभा उम्मीदवार हो सकते हैं. वहीं, सुखदेव सिंह ढींडसा ने भी एक बयान में कहा है कि आने वाले दिनों में हम बड़ा फैसला लेंगे. राजनीतिक क्षेत्रों में अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि ढींडसा परिवार द्वारा परमिंदर सिंह ढींडसा को चुनाव में खड़ा किया जाएगा. भाजपा का भी समर्थन उनको मिल सकता है क्योंकि बादल परिवार से अलग होकर सुखदेव सिंह ढींडसा ने अकाली दल ढींडसा पार्टी का गठन कर लिया था.
- यात्रीगण सावधान ! 30 दिसंबर को अमृतसर में नहीं चलेगी कोई भी बस, जाने क्यों
- कांग्रेस ने मनमोहन सिंह की समाधि के लिए केंद्र सरकार से मांगा जगह, खरगे ने PM मोदी से की बात
- Teeth Health Tips: ठंड के मौसम में दांतों को भी होती है एक्स्ट्रा केयर की जरूरत, क्योंकि ज़्यादा ठंड में बढ़ सकती है दाँतो की ये समस्याएं…
- शिवजी के बगल में नेता प्रतिपक्ष के पिता की प्रतिमा, भाजपा नेताओं ने किया विरोध, महंत पर लगाया भगवान शंकर का अपमान करने का आरोप
- ‘वक्फ बोर्ड के नाम पर संपत्ति की लूट, धर्मनिरपेक्ष देश में यह कैसी छूट?’ महाकुंभ में जमकर हो रहा Waqf Board का विरोध, सड़कों पर लगे बैनर-पोस्टर