लौंगोवाल। आम आदमी पार्टी (आप) को आज उस समय बड़ा राजनीतिक झटका लगा जब इलाके के नेता और आम आदमी पार्टी के संस्थापक कार्यकर्त्ता करम सिंह बराड़ और उनकी पुत्रवधू एवं नगर परिषद की अध्यक्ष परमिंदर कौर बराड़ और उनके पति कमल बराड़ अकाली दल के हलका इंचार्ज विनरजीत सिंह गोल्डी और सुखबीर बादल की मौजूदगी में शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए।

सुखबीर बादल ने कहा कि इस भागीदारी से पता चलता है कि न केवल राज्य के लोग बल्कि आम आदमी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता भी उनकी नीतियों से तंग आकर शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो रहे हैं। सुनाम हलके में, मौजूदा ‘आप’ अध्यक्ष के हलके में भी पार्टी खत्म होने की ओर बढ़ रही है।

उन्होंने पंजाब के लोगों को आह्वान देते हुए कहा कि पंजाब की भलाई के लिए हम अपनी क्षेत्रीय पार्टी अकाली दल की सरकार बनाएं, क्योंकि राज्य में विकास सिर्फ शिरोमणि अकाली दल की सरकारों में हुआ और दूसरी पार्टियों ने सिर्फ लूटपाट की है। इस मौके पर बराड़ परिवार ने आरोप लगाया कि पार्टी ने हमें हर कदम पर नजरअंदाज किया।