मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की शादी के बाद उनकी बहन और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की लव-लाइफ को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है।
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो वो फिल्म ‘अग्निपथ’ के असिस्टेंट डायरेक्टर चरित देसाई को डेट कर रही हैं। इस बात की चर्चा उस समय और भी ज्यादा तेज हो गई जब चरित को परिणीति के साथ प्रियंका चोपड़ा की प्राइवेट पार्टी में देखा गया था।
तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा के रिलेशनशिप को लेकर बातें होनी शुरू हो गईं। हालांकि अभिनेत्री ने अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इस बीच परिणीति ने अपनी शादी को लेकर बड़ी बात बोली है।
उन्होंने अपनी लव-लाइफ और शादी पर बात करते हुए कहा- ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी अपनी लव-लाइफ के बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं हूं। मुझे लगता है कि इस पर बात करने का यह अभी सही वक्त नहीं है। जब सही समय आएगा तो मेरी लव-लाइफ के बारे में सबको पता चल जाएगा। लोग यह सोचते हैं कि मैं चीजों को छुपा रही हूं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।’