दिल्ली. हम आपको जो खबर बताने जा रहे हैं उसे जानकर आप भी तोते की वफादारी को सलाम करेंगे।
मामला उत्तरी ब्राजील का है जहां एक तोता अपने मालिक का इतना वफादार निकला कि उसने गिरफ्तार होने के बाद भी पुलिस के सामने मुंह नहीं खोला। तोते का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, यहां ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस के हाथ एक तोता लगा। ब्राजीलियन मीडिया के हवाले से बताया है कि ड्रग माफियाओं ने तोते को इस तरह से ट्रेंड किया किया था कि पुलिस के आते ही वो पुलिस-पुलिस चिल्लाने लगता था।
पुलिस अफसरों की एक टीम ने पियाउ स्टेट में ड्रग तस्कर जोड़े के यहां छापा मारा था। इस बार भी तोते ने अपने मालिकों को ‘पुलिस-पुलिस’ चिल्लाकर अलर्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए और तोता भी।