Delhi-Mumbai Expressway: इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान से आई है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन टनल (tunnel) का हिस्सा ढह गया है। टनल के मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई है। वहीं 3 घायल हो गए। हादसा राजस्थान (Rajasthan) के कोटा के रामगंज मंडी के मोड़क इलाके में बन रही टनल में हुआ है। घायलों को इलाज के लिए कोटा शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह अंडरकंस्ट्रक्शन टनल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है।
हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मोड़क सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, फिर यहां से कोटा रेफर कर दिया गया।
AAP अकेले लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनावः अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान- Delhi Assembly Election 2025
एनएचएआई के एईएन राकेश मीणा ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मुकुंदरा टाइगर रिजर्व (दरा) के पास की पहाड़ियों के नीचे 4.9 किमी लंबी 8 लेन की टनल बनाई जा रही है। यह ग्रीन टनल होगी जिसके ऊपर से वन्यजीव, विशेष रूप से बाघ गुजर सकेंगे, जबकि नीचे से वाहन चलेंगे।
Waqf Board Dissolved: चंद्रबाबू नायडू सरकार ने राज्य वक्फ बोर्ड को भंग किया, जारी किया जीओ-75
1200 करोड़ रुपए की आएगी लागत
बता दें कि यह टनल ऑस्ट्रेलियाई इंजीनियरों की देखरेख में नवीनतम तकनीक से बनाई जा रही है। इसके निर्माण में लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह टनल साउंडप्रूफ होगी. यानी इससे गुजरने वाली गाड़ियों की शोर बाहर नहीं आएगी, जिससे वन्यजीवों को कोई परेशानी नहीं होगी।
2025 तक पूरा करने का लक्ष्य
इसे 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सुरंग का 3.3 किमी हिस्सा पहाड़ के नीचे और 1.6 किमी हिस्सा बाहरी हिस्से में कॉन्क्रीट और सीमेंट से तैयार की जाएगी। यह टनल मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से 500 मीटर पहले शुरू होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें