टीवी का फेमस शो ‘सीआईडी 2’ (CID 2) एक बार फिर चर्चा में आ गया है. शो में नए ACP की एंट्री के बाद से शो को काफी ट्रोलिंग भी झेलना पड़ा था. फिलहाल शो में एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan) ACP आयुष्मान का रोल निभा रहे थे. वहीं, अब खबर मिल रही है कि जल्द ही शो छोड़ सकते हैं. खुद एक्टर ने इसपर बात करते हुए सच्चाई का खुलासा किया है.

CID 2 छोड़ देंगे पार्थ समथान!

बता दें कि पार्थ समथान (Parth Samthaan) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो जल्द ही शो को अलविदा कहने वाले हैं, क्योंकि अब शो में उनके रोल का सफर लास्ट स्टेज पर है एक्टर ने कहा, ‘कल्ट शो ‘सीआईडी 2’ (CID 2) का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, भले ही कम समय के लिए ही क्यों न हो.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

पार्थ ने किया गेस्ट अपीयरेंस

अपने इस इंटरव्यू में पार्थ समथान (Parth Samthaan) ने बताया कि उन्होंने शो में गेस्ट अपीयरेंस किया था. इसपर बात करते हुए एक्टर ने कहा – ‘शुरुआती समय में हम इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दे सकते थे, क्योंकि शो की सारी एक्साइटमेंट खत्म हो जाती. लेकिन अब शिवाजी सर की वापसी के साथ थ्रिलिंग ट्विस्ट से जल्द ही पर्दा उठने वाला है.’

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

पार्थ समथान (Parth Samthaan) ने आगे कहा, “वैसे भी मेरे पास बहुत सारे वर्क कमिटमेंट्स हैं, इसलिए मैं लंबे समय तक इसका हिस्सा नहीं बन पाऊंगा लेकिन हां मैं अपने थोड़े समय के दौरान दर्शकों द्वारा दिखाए गए सभी प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं.”