स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा चैंपियन गुजरात और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को होने वाले आईपीएल फाइनल से पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधे. फाइनल मुकाबला अब से कुछ देर बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मोहित आईपीएल के मौजूदा सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं.
बता दें कि, आईपीएल 2022 में गुजरात के नेट बॉलर रहे मोहित को फ्रेंचाइजी ने इस सीजन ने लिए 50 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था. उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच आशीष नेहरा के विश्वास पर खड़े उतरते हुए अब तक 13 मैचों में 13.54 की बेहतरीन औसत से 24 विकेट चटकाए हैं. वह पर्पल कैप की रेस में अपनी ही टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी (28) और राशिद खान (27) से पीछे चल रहे हैं.
पार्थिव ने मोहित की जमकर तारीफ की. उनके मुताबिक मोहित का प्रदर्शन किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए बहुत कुछ सिखने जैसा है. पार्थिव ने कहा कि उसने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. हम चर्चा कर रहे थे कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम के विकेट पर 233 रनों का पीछा किया जा सकता है. उस खिलाड़ी ने अपना चार ओवर भी पूरा नहीं किया, लेकिन पांच विकेट लिए. हमने इस वर्ष वापसी की कई कहानियां देखी हैं और मोहित का नाम भी इसमें होना चाहिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें