शिवम मिश्रा, रायपुर. छत्तीसगढ़ में पहली बार छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने के लिए रविवार को ‘हसही 36गढ़’ नामक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. कोसल कथा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 30 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए और उन्होंने अपना हुनर दिखाया. सभी प्रतिभागियों ने श्रोताओं को खूब हंसाया और अपने व्यंग एवं बातों से समां बांध दिया.

प्रतिभागी लोकेश दास ने बॉलीवुड के विभिन्न कलाकारों का आलू गुंडा खाना और उसके बाद की प्रतिक्रिया का बहुत ही मनोरंजक तरीक़े से प्रस्तुत किया. रायगढ़ से आए एक प्रतिभागी ने कहां कि छत्तीसगढ़िया आदमी बहुत स्मार्ट होता हैं और वो हर काम को कॉन्फिडेंस के साथ करता है. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने अपने प्रस्तुति से दर्शकों को लोट-पोट कर दिया. इसके साथ साथ पूरा ऑडिटोरियम हंसी के ठहाकों से गूंज उठा. कार्यक्रम में युवा रैपर अंकित ने छत्तीसगढ़ी में बने रैप सब बने बने की धुन छेड़ दी और राज्य की संस्कृति एवं विरासत को बहुत ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया.

आयोजन के बाद पांच प्रतिभागियों को चयनित किया गया है जिन्हें निजी इवेंट शो में स्थान दिया जाएगा. आयोजन समिति ने बताया कि इस कॉमेडी इवेंट का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के गांव, कस्बों से लेकर शहरों में छुपे हुए टैलेंट को एक उचित मंच देना है, ताकि उनकी कला और हुनर का सम्मान किया जा सके. साथ ही यह भी बताया इस सफल आयोजन के बाद निर्णायक मंडल से सलाह के बाद यह निर्णय लिया गया कि प्रदेशभर के टैलेंट को खोजने की कोशिश जारी रहेगी जिसके लिए आने वाले समय में और ऑडिशन लिए जाएंगे.

आयोजन मे बतौर अतिथि एवं जज के रूप में स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल के स्टेट कोआर्डिनेटर संदीप अखिल, वरिष्ठ पत्रकार देवेश तिवारी एवं ढाई लाख से ज्यादा फॉलोवर्स वाले यूटूबर पत्थलगांव जशपुर से चिंतामणि जयपुरी शामिल हुए. सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए प्रतिभागीयों को हास्य कला एवं छत्तीसगढ़ी देसी अन्दाज़ पर बहुत महत्वपूर्ण बातें बताई और हास्य की दृष्टि से हमेशा आंख, कान खोलकर चलने की बात कही, ताकि अपने आसपास घटित हो रही घटनाओं के बीच से हास्य निकाला जा सके. संदीप अखिल ने और चिन्तामणि ने टॉप के प्रतिभागियों को अपने कार्यक्रम, अपने चैनल में उनके साथ कार्यक्रम करने की बात कही.

कार्यक्रम में युवा आर्टिस्ट प्रमोद साहू, समाजसेवक नितिन भंसाली, नामित, प्रशांत पारीक सहित अनेक लोग शामिल हुए. कोई को प्रतिभाशाली व्यक्ति जो छत्तीसगढ़ी में स्टैंड अप कॉमेडी करने इच्छुक हो और हमसे जुड़ना चाहे तो 7898833390 में सम्पर्क कर सकते हैं.