सत्या सिंह राजपूत रायपुर.ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ चेस एसोसिएशन द्वारा पांच दिवसीय चेस कॉम्पिटशन का आज से आयोजन किया जा रहा है.इस प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन भवन में हो रहा है जिसका रंगरंग शुभारंभ हुआ है.

चेस कॉमपिटिशन 7 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे. इस प्रतियोगिता में देश के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से 950 खिलाड़ियों के  साथ ही उनके पालक भी मौजूद रहे.शह और मात के  इस खेल में खिलाड़ियों के बीच छत्तीसगढ़  से हिस्सा ले रहे 159 प्रतिभागियों में से रायपुर शहर के कियान राजनांदगांव की नियति पारिख और भिलाई के आशुतोष बैनर्जी पर सब निगाहें रहेंगी.

एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर-7 ,अंडर-9,अंडर-11,अंडर-15 और 17 वर्षीय खिलाड़ियों के  बीच होगा.इस 5 दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में कुल 440 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त है इसमें सबसे ज़्यादा रेटिंग मध्यप्रदेश के खिलाड़ी आयुष का है वहीं राज्यों से आए खिलाड़ियों और उनके अभीभावको ने आयोजन की खुलकर सराहना की है.