शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में आजादी के जश्न (15 अगस्त) से एक दिन पहले ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया जाएगा। 14 अगस्त 1947 को देश के बंटवारे के दौरान विस्थापन का दर्द झेलने वाले लोगों की याद में यह दिन मनाया जाता है। बीजेपी ने 14 अगस्त को काला दिन बताया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल विभाजन के दौरान जिन परिवारों के सदस्यों को प्राण न्यौछावर करने पड़े, उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि देकर ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया जाता है।

सामान्य प्रशासन विभाग के जारी आदेश में लिखा है, देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था। भारत के लाखों लोगों ने बलिदान देकर आजादी प्राप्त की थी, ऐसे समय पर देश का दो टुकड़ों में बँट जाने का दर्द लाखों परिवारों में एक गहरे जख्म की तरह घर कर गया है। इसी समय बंगाल का भी विभाजन हुआ। इसमें बंगाल के पूर्वी हिस्से को भारत से अलग कर पूर्वी पाकिस्तान बना दिया गया था; जो कि सन् 1971 में बांग्लादेश के रूप में एक स्वतंत्र राष्ट्र बना।

भारत के इस भौगोलिक बंटवारे ने देश के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक तथा मानसिक रूप से झकझोर दिया था। ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ हमें न सिर्फ भेद- भाव, वैमनस्य एवं दुर्भावना को खत्म करने की याद दिलायेगा बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की प्रेरणा मिलेगी।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में विभिन्न आयोजनों/कार्यक्रमों के साथ दिनांक 14 अगस्त, 2024 को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के अवसर पर भोपाल सहित प्रदेश के समस्त जिलों में नीचे उल्लेखित अनुसार कार्यक्रम किये जाना है :-

1. विभाजन विभीषिका के दौरान विस्थापित परिवारों के सदस्यों को आमंत्रित किया जाये एवं उनके साथ त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में दो मिनट की मौन श्रद्धांजली अर्पित करने के साथ उनसे उनके संस्मरण भी साझा किए जाए।
2. बारिश की संभावना देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा चिन्हाकित किसी बड़ें सभागार में विभाजन विभीषिका से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया जाये जिसमें तत्कालीन घटनाक्रम के फोटो, अखबारों की कतरनें, साहित्य, राजकीय अभिलेख, विस्थापित परिवारों की संरक्षित सामग्री, विभाजन पर आधारित उपलब्ध फिल्में आदि का प्रदर्शन किया जाये।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m