सुधीर दंडोतिया, भोपाल। सोम डिस्टलरीज के पार्टनर राधेश्याम सेन ने कार में जहर पीकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड के पहले राधेश्याम ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने सोम डिस्टिलरीज के संचालक अरोरा बंधुओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राधेश्याम सेन ने वीडियो में पैसे नहीं देने और कर्ज में डूबे होने की बात कही है।
राधेश्याम सेन ने वीडियो बनाकर सोम डिस्टलरीज के संचालक जगदीश अरोरा, अनिल अरोरा, अजय अरोरा पर पैसे नहीं देने के आरोप लगाए हैं। राधेश्याम सेन ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाया पत्नी को भेजा था। मामले में टीटी नगर थाना पुलिस जांच कर रही है।
पिता-पुत्र से दिनदहाड़े लूट: बदमाश बोले- जमीन पर पैसा गिरा है, उधर पलक झपकते ही 1 लाख 20 हजार पार
उद्योगपतियों को सजा दिलाने की बात कही
वीडियो में राधेश्याम सेन कहते हुए दिख रहे हैं कि 2003 में उन्हें कंपनी ने पार्टनरशिप दी। लेकिन उसका कोई भुगतान नहीं किया गया। 2022 में उन्हें 15 लाख रुपये देकर चुप करा दिया गया। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी। उन्होंने वीडियो में बच्चों को कर्ज मुक्त कराने और उद्योगपतियों को सजा दिलाने की बात कही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक