सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर वायरल फेक फोटो और वीडियो को लेकर केंद्र सरकार ने सख्त नाराजगी जाहिर की है. केंद्र ने ‘एक्स’, इंस्टाग्राम और फेसबुक समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से आईटी नियमों के तहत शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर छेड़छाड़ की गई तस्वीरों को हटाने के लिए कहा है.
दरअसल अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का काट-छांट किया गया (DeepFake Video) वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. नेटिज़न्स का दावा है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है और वास्तविक वीडियो ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय मूल की महिला का है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया, ‘आईटी नियमों के उपबंध और सोशल मीडिया कंपनियों के दायित्वों का हवाला देते हुए सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को एक एडवायजरी जारी किया गया है.’ एडवायजरी के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को उस सामग्री को हटाने या अक्षम करने के लिए सभी उपाय करने चाहिए, जो फेक हैं.
Deepfake वीडियो पर सरकार सख्त, दोषी पाए जाने पर तीन साल की जेल और एक लाख रुपये का जुर्माना
क्या होता है डीपफेक
‘डीपफेक’ एक डिजिटल तरीका है जिसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करके यूजर्स किसी व्यक्ति की इमेज को किसी दूसरे की इमेज से आसानी से बदल सकता है.
रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को एक हिदायत दी गई है. पीटीआई के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को उस कंटेंट को हटाने या डिसेबल करने की सलाह दी गई है, जो फेक हैं. कहा गया है कि सोशल मीडिया मीडिएटर्स को नियमों, प्राइवेसी पॉलिसी और यूजर्स एग्रीमेंट को सुनिश्चित करने सहित काम करना चाहिए और लोगों से कहना चाहिए कि वो किसी का भी फेक कंटेंट पोस्ट ना करें.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, सोशल मीडिया कंपनियों ने नियम के मुताबिक काम नहीं किया, तब आईटी मंत्रालय कार्रवाई करेगा. इससे पूर्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सोशल मीडिया कंपनियां किसी भी गलत सूचना को हटाने के लिए बाध्य हैं.
Gungun Gupta MMS Viral: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर गुनगुन गुप्ता का प्राइवेट वीडियो लीक, MMS वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक