हेमंत शर्मा, इंदौर। बारिश में खतरनाक पिकनिक स्पॉट में जाने पर शासन के प्रतिबंध के बाद भी लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में इंदौर जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र में तिंछा फाल पर्यटन स्थल पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी के मुताबिक पिछले दिनों इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने जल भराव वाले पर्यटक स्थलों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे जिसके बाद से लगातार खतरनाक पिकनिक स्पॉटों पर पुलिस लोगों को जाने से लगातार रोक रही थी, इसके बावजूद भी कुछ युवक पार्टी करने पहुंचे थे जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि बारिश के दिनों में जल भराव वाले पिकनिक स्पॉट पर जाने से बचें। पुलिस ने नितेश पिता प्रेमनारायण कोष्टी, निवासी बजरंग नगर 588, थाना हीरानगर, जिला इंदौर और नीरज पिता राजेंद्र गुप्ता, निवासी 235/02 आदर्श मेघदूत नगर, थाना हीरानगर, सुशील पिता खिलावन कोष्टी, निवासी बजरंगनगर 579, थाना हीरानगर, जिला इंदौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः 45 हजार घूस की पहली किस्त 5 हजार रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m