कुंदन कुमार, पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 75वां जन्मदिन है. इस मौके पर जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने आज पटना के राजवंशी नगर में हनुमान मंदिर के पास गरीबों के बीच फल दूध और मिठाई वितरित किया है. इस दौरान जनता दल यूनाइटेड के कई नेता भी मौजूद रहे.
जदयू कार्यकर्ताओं ने मांगा रिर्टन गिफ्ट
जदयू नेता वरुण कुमार सिंह, सुनील सिंह और सत्येंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि, हमारे नेता दीर्घायु हो स्वस्थ रहें. साथ ही हम बर्थडे गिफ्ट के रूप में रिटर्न गिफ्ट उनसे मांगना चाहते हैं और उनसे मांग करते हैं कि वह अपने पुत्र निशांत कुमार को बिहार की राजनीति में लाए.
उन्होंने कहा कि, निशांत कुमार पढ़े लिखे युवा है और इंजीनियर हैं. हम लोगों को विश्वास है कि वह बिहार के राजनीति को अच्छी तरीके से समझते हैं और कहीं ना कहीं वह हमारे पार्टी के लिए एक अच्छा नेता हो सकते हैं. इसीलिए आज जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हम लोग यही मांग करेंगे कि वह हमारे भाई निशांत कुमार को राजनीति में जल्द से जल्द एंट्री कराए.
तेजस्वी ने दी सीएम नीतीश को बधाई
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई दी है. तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें