उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कार शोरूम के मैनेजर परवेज़ को हानिट्रैप गिरोह ने अगवा कर 10 लाख की फिरौती मांगी। 83 हज़ार की रकम लेने के बाद भी नहीं छोड़ा। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर परवेज़ को हानिट्रैप गिरोह के चंगुल से मुक्त करा लिया।

गिरोह की मेंबर नेहा ने अपने हुस्न के जाल में युवक क़ो फंसाया था। मुख्य आरोपी नेहा हापुड़ की रहने वाली है। जबकि पीड़ित मूल रूप से बरेली का रहने वाला है। परवेज एक कार शोरूम में मैनेजर है। नेहा और परवेज की 5 माह तक फोन पर बातें और फिर मुलाकात तय हुई।

हर्बल पार्क में मुलाकात चल ही रही थी की विश्व हिन्दू रक्षा परिषद लिखी गाड़ी से आए विकुल, शोभित त्यागी, अमन, नितिन आदि ने उसे यहां से किडनैप किया और शाकिर के घर में ले जाकर कैद कर दिया।

पता चला की नेहा भी इसी गैंग की मेंबर है। यह सब मिलकर पैसे वाले युवाओं क़ो फंसाते हैं। अब विकुल, शोभित, अमन, नितिन, शाकिर, नेहा और संगीता को जेल भेज दिया गया है। पूरा मामला मझोला थाना क्षेत्र का है।

इसे भी पढ़ें: UPPCL ने आम जनता को दी बड़ी राहत: बिजली बिल राहत योजना 2025-26 की घोषणा, घरेलू और छोटे वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H