Pashupati Kumar Paras जमुई/ विजय कुमार की रिपोर्ट… जमुई के सिकंदरा में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सिकंदरा में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जमकर राजनीतिक बयानबाज़ी की। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को भ्रष्टाचार की जननी बताया और कहा कि बिहार अब बीमारू राज्य की बन गया है। बिहार में बिना घूस के कोई काम नहीं होता, चाहे वह आवास योजना हो या वृद्धा पेंशन।

नीतीश कुमार को दी सलाह…


पशुपति कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दी कि वे अब स्वयं अपने पद से हट जाएं और बिहार के भविष्य के लिए किसी और को यह जिम्मेदारी दें। पारस ने कहा कि 20 साल बहुत होते हैं एक राज्य को सुधारने के लिए,लेकिन बिहार में कोई ठोस बदलाव नहीं हुआ।

ये मेरी गलती थी…


पारस ने (Pashupati KumarParas) (Chirag Paswan) (nitish kumar) अपने भतीजे चिराग पासवान को लेकर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,सिकंदरा में चिराग को जिताने मैं खुद आया था,लेकिन अब लगता है ये मेरी गलती थी। उन्होंने चिराग को फिल्मी हीरो बताते हुए तंज कसा कि पर्दे पर कुछ और,पर्दे के बाहर कुछ और यही उसकी भूमिका है।

अरुण भारती कौन होता है

पारस ने कहा कि राज को राज रहने दीजिए। उन्होंने आरोप लगाया कि रामविलास पासवान के निधन के बाद अपनी बड़ी मां को उनके अंतिम दर्शन तक नहीं करने दिए। वहीं जमुई सांसद अरुण भारती द्वारा पारस की संपत्ति की जांच की मांग पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा अरुण भारती कौन होता है हमारी संपत्ति की जांच करवाने वाला। हम तीन भाई है,तीनों भाई के सामान्य अधिकार है।

चार पार्टी से नफरत हो गई…


पारस ने वक्फ बिल पर भी केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जब सभी इसका विरोध कर रहे थे तो उसे पेश ही नहीं करना चाहिए था। उन्होंने नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा, उन्हें ये भी नहीं पता होता कि वह ईद में शामिल हो रहे हैं या किसी और कार्यक्रम में ।वफ्फ बिल पास होने से पूरे देश मुसलमान को चार पार्टी से नफरत हो गई।

बिहार में बदलाव की हवा …


पारस ने कहा कि मुसलमान को बीजेपी,जेडीयू, लोजपा और हम पार्टी से नफरत हो गया है। पारस ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी 247 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और बिहार में बदलाव की हवा अब बह चुकी है।