Pashupati Paras: एनडीए से चल मनमुटाव के बीच आज शुक्रवार (6 दिसंबर) को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने पहली बार खुलकर बयान दिया है. उन्होंने यह ऐलान किया है कि 2025 में हमारी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पशुपति पारस ने कहा कि, हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता सभी 243 सीटों पर बूथ स्तर से तैयारी कर रहे हैं.

‘सभी 243 सीटों पर लडूंगा चुनाव’

दरअसल आज पशुपति पारस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, हम भी बहुत जल्द क्षेत्र में निकलेंगे. सभी सीटों पर हमारी पूरी तैयारी होगी. उन्होंने कहा कि, बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त किसी भी गठबंधन से अगर समझौता होता है और मेरे मन मुताबिक सीट मिलती है तो ठीक है, अगर मन लायक मुझे सीट नहीं दी गई तो हम अकेले सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

अभी मैं एनडीए के साथ हूं- पशुपति पारस

हालांकि जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह एनडीए का हिस्सा हैं या नहीं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, अभी तक मैं एनडीए के साथ हूं, लेकिन कुछ दिनों बाद हमारी पार्टी की कार्य समिति की बैठक होगी और उसमें निर्णय लिया जाएगा. उसके बाद घोषणा कर दिया जाएगा कि हम एनडीए के साथ हैं या नहीं. मैं किसी गठबंधन के साथ रहूं या ना रहूं तैयारी मेरी सभी सीटों पर होगी.

नीतीश सरकार के खिलाफ आंदोलन

एक तरफ उन्होंने खुद को अभी एनडीए का हिस्सा बताया. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने नीतीश सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है. पशुपति पारस ने कहा कि, चौकीदार-दफादार मुद्दे को लेकर अब हम आंदोलन करेंगे. हमारी पार्टी अब सड़को पर उतरेगी. जेल जाना होगा तो जेल भी जाएंगे. धरना-प्रदर्शन से हम इसकी शुरुआत करेंगे. इसके लिए रणनीति बना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि, दफादार-चौकीदार में 80% से ज्यादा पासवान समाज के लोग रहते आए हैं, लेकिन अब नीतीश सरकार ने पासवान समाज की हकमारी कर जनरल कर दिया है, जो हम लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें- रविशंकर प्रसाद ने पटना में सैकड़ों लाभार्थियों को बांटा ‘आयुष्मान कार्ड’, इन लोगों को हर साल मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज