कुंदन कुमार/पटना. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी बिहार के सभी 243 सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि, बिहार में हम सभी सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल सभी विधानसभा क्षेत्र में हम कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कर रहे हैं. उस सम्मेलन को फिर बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा.

बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का निर्देश

पशुपति कुमार पारस ने कहा कि, सभी जिला अध्यक्ष को बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने और बीएलओ नियुक्त करने का निर्देश भी हमने दिया है. निश्चित तौर पर बिहार में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है और उसी के अनुसार हम लोग तैयारी भी कर रहे हैं.

आपको बता दें कि पशुपति कुमार पारस पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और मौजूदा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के चाचा हैं. एनडीए गठबंधन में उन्हें तरजीह नहीं दी गई, जिसके बाद नाराज पशुपति कुमार पारस ने अब साफ-साफ कह दिया की वह अकेले दम पर बिहार विधानसभा के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

14 अप्रैल को पटना में करेंगे बड़ी रैली

पशुपति कुमार पारस पटना के गांधी मैदान में 14 अप्रैल को दलित सेना के बैनर तले एक बड़ी रैली भी करेंगे. इस रैली के जरिए पशुपति कुमार पारस चुनाव से पहले अपना दमखम भी दिखाएंगे. अब देखना यह है कि दलित सेना के बैनर तले जो रैली पटना के गांधी मैदान में 14 अप्रैल को पशुपति कुमार पारस करने जा रहे हैं, उसमें कितनी संख्या में बिहार के दलित समाज के लोग शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार की पॉलिटिक्स में शिवदीप लांडे लेंगे एंट्री! सोशल मीडिया पर लिखा- एक कदम माटी के कर्ज की ओर