Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने पटना स्थित अपने पार्टी (RLJP) का कार्यालय खाली कर दिया है. बता दें कि भवन निर्माण विभाग ने पशुपति पारस को पार्टी कार्यालय खाली करने के लिए 13 नवंबर तक का समय दिया गया था, हालांकि पारस ने इससे पहले ही 11 नवंबर को ही पार्टी कार्यालय खाली कर दिया था.

हालांकि कार्यालय खाली करने के बाद अब तक रालोजपा ने कार्यालय की चाभी भवन विभाग को नहीं सौंपी है. बताया जा रहा है कि अधिकारी पार्टी कार्यालय का चाभी लेने पहुंचे तो उन्हें चाभी नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- कल फिर बिहार दौरे पर आएंगे PM मोदी, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डिप्टी सीएम ने धोए सफाईकर्मियों के पैर

पार्टी प्रभारी ने की कार्यालय की मांग

वहीं, इस मामले पर रालोजपा कार्यालय के प्रभारी राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि, हमने विभाग को पत्र लिखा था कि पहले हमें कार्यालय दिया जाए. हम मान्यता प्राप्त दल हैं, तो हमें कार्यालय क्यों नहीं दिया गया? अभी तक कार्यालय नहीं दिया गया है. हम अधिकारी से बात कर रहे हैं.

पशुपति पारस द्वारा एक व्हीलर रोड स्थित पार्टी का दफ्तर खाली करने के बाद अब उस परिसर में चिराग पासवान के दल का ठिकाना होगा. ऐसे में पशुपति पारस के लिए यह एक बड़ा झटका है. लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर इस विवाद का अंत कब होगा? क्या पशुपति पारस को कार्यालय मिल पाएगा?

RLJP का बन रहा है नया दफ्तर

बता दें कि, सरकारी दफ्तर खाली करने के बाद पशुपति पारस अब अपने निजी आवास के बगल में नए दफ्तर का निर्माण करवा रहे हैं. पशुपति के कौटिल्य नगर स्थित निजी आवास के बगल में ही दफ्तर का निर्माण हो रहा है. नए दफ्तर के निर्माण के लिए कारीगर निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं.

बता दें कि पार्टी का बंगला खाली ना हो इसके लिए पशुपति पारस ने काफी सारे प्रयास किए थे. हालांकि उन्हें हर तरफ से निराशा ही हाथ लगी और अंत में उन्हें बंगला खाली ही करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुई दारोगा मैडम, विजिलेंस टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते हुए पकड़ा, जानें पूरा मामला?