Pasine ki badboo ka ilaj: रायपुर. गर्मी के मौसम आमतौर पर सभी लोगों को पसीना आता है और ये बात बिलकुल सामान्य है. जब पसीने के साथ बदबू आने लगे तो ये गंभीर समस्या है. कई बार आपको पसीने की दुर्गंध की वजह से दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है. इसकी वजह से असहज महसूस करते हैं. अगर आपके आसपास के लोग आपके पास नहीं बैठना चाहते हैं तो ये शर्मिंदगी की बात है. फिर इस बारे में आपको सोचना चाहिए. पसीने से आने वाली दुर्गध से पुरुष और महिलाएं परेशान रहती हैं. बदबू को हटाने के लिए आप नहा भी लेते हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ ही देर बाद दुबारा से फिर वही परेशानी शुरू हो जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो यहां आप जान सकते हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है और इससे कैसे निजात पाया जा सकता है.
1. टमाटर (Pasine ki badboo ka ilaj)
अंडरआर्म्स की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप टमाटर का प्रयोग भी कर सकते हैं. आप टमाटर का गूद और रस निकालकर इसे 15 मिनट तक अंडर आम्र्स पर लगाएं और इसके बाद अच्छी तरह से धो लें. इसे आप रोजना करें. आप वीक में दो दिन कर सकते हैं.
2. पुदीना का पत्ता
पुदीना में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं. आप पुदीने के पत्ते को उबालकर नहाने के पानी में मिलाएं और फिर नहाएं. ऐसा करने से शरीर से पसीने की दुर्गंध नहीं आएगी. रोजाना पुदीने के पत्ते से स्नान करने से तरोताजा भी महसूस करेंगे.
3. गुलाब जल
अगर आप पसीने की बदबू से राहत पाना चाहते हैं तो आप गुलाब जल का प्रयोग कर सकते हैं. आप एक स्प्रे बोतल में गुलाबजल रखें और हमेशा अपने साथ कैरी करें. जब भी आपको लगे कि अंडरआम्र्स से बदबू आ रही है तो इस स्प्रे का प्रयोग करें. आप गुलाब जल से अंडरआर्म्स को वाइप कर सकते हैं. आप पानी में थोड़ा गुलाबजल मिला कर नहाएंगे तो इससे भी पसीने की बदबू से राहत मिलेगी.
4. फिटकरी
नहाने से पहले आप फिटकिरी से अपने अंडर आर्म को वाइप करें. आप इसे ऐसे ही 10 मिनट छोड़ दें. इसके बाद अच्छी तरह नहा लें. बदबू आनी बंद हो जाएगी.
5. नींबू का प्रयोग
आप नींबू को आधा काटें और इस टुकड़े को 10 मिनट तक अंडरआम्र्स पर रगड़ें. कुछ देर ऐसे छोडऩे के बाद आप इसे धो लें. दिनभर बदबू से राहत मिलेगी.
क्यों आती है पसीने से बदबू (Pasine ki badboo ka ilaj)
पसीने की बदबू पूरी तरह से हमारी हाइजीन और खानपान पर निर्भर है. जब शरीर में पानी से ज्यादा कैफीन का इंटेक हो जाता है और आप रेग्युलर नहीं नहाते तो ऐसी आदतें पसीने में बदबू की वजह बन जाती हैं. वैसे तो पसीना एक नॉर्मल प्रक्रिया है जो वर्कआउट, स्ट्रेस या गर्मी की वजह से शरीर से बाहर आता है लेकिन जब स्किन पर इसके साथ बैक्टेरिया घुल जाते हैं तब ये बदबूदार हो जाते हैं. अगर रोजाना साफ नहीं किया गया तो इनमें से बदबू आने लगती है. इन उपायों के जरिए आप काफी हद तक दुर्गंध से छुटकारा पा सकते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Tata Punch Flex Fuel Car: नितिन गडकरी का सपना पूरा करेगी नई टाटा पंच, फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे पेट्रोल वर्जन वाले सारे फीचर्स
- मिल्कीपुर में सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है, अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं- अवधेश प्रसाद
- ‘सुमन मैंने जहर खा लिया’, पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति ने की सुसाइड की कोशिश, थाना परिसर में मचा हडकंप
- Mahakumbh 2025 : ‘तारों की नगरी’ बनी संगम की धरती, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
- VD शर्मा की भतीजी की शादी में शामिल होंगे PM मोदी? निमंत्रण देने दिल्ली पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक