दिल्ली. इन दिनों बैंकिंग सेक्टर में तूफान मचा हुआ है. पहले पीएनबी फिर पीएमसी बैंक में हुए घोटाले ने बैंकिंग सेक्टर की साख तोड़ दी है. अब निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक एचडीएफसी ने ऐसा कदम उठाया है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है.
एचडीएफसी बैंक ने अपनी पासबुक पर डिपॉजिट बीमा का स्टैंप लगाकर ग्राहकों को देना शुरु किया है. जिसमें कहा गया है कि अगर बैंक डूबी तो ग्राहकों को सिर्फ एक लाख रुपये की वापसी की गारंटी दी जाएगी. इसके बाद इस तरह की पासबुक की फोटो वायरल हो गई.
जो फोटो वायरल हो रहा है, उसमें लिखा है कि बैंक में जमा राशि DICGIC से बीमित है और अगर बैंक दिवालिया होता है तो ग्राहकों को केवल एक लाख रुपये दो महीने के अंदर मिलेगा.