कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक लोहा व्यापारी की दुकान से 2 लाख 60 हजार रुपए से भरा बैग एक अज्ञात युवक चोरी कर फरार हो गया। बैग को लेकर भागते हुए अज्ञात युवक का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसके बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हरियाणवी गाने में हथियार की नुमाइश: तमंचा लहराकर सोशल मीडिया पर किया अपलोड, Video Viral

दरअसल, ग्वालियर कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया बाजार में रहने वाले दीपेश गोयल लोहा व्यवसायी है। लोहिया बाजार में ही उनकी राम भरोसे आयरन मर्चेंट के नाम से शॉप है। वहां दुकान पर बैठे थे और उनका नकदी से भरा थैला भी गद्दी के पास ही रखा हुआ था। उसी समय एक कस्टमर का कॉल आने पर वह पड़ोसी दुकानदार की फर्म श्याम गुप्ता एंड संस पर पहुंचे।

यहां से उन्होंने एक पाइप ग्राहक को देने के लिए लिया था। पाइप लेकर वापस दुकान पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि गद्दी पर पैसों से भरा रखा उनका बैग वहां नहीं था। जबकि उसमें 2 लाख 60 हजार रुपए रखे हुए थे। जिसका भुगतान एक पार्टी को करना था। बैग गायब देखकर पहले दीपेश ने पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

महिला एवं बाल विकास अधिकारी की मौत मामले में कोर्ट का फैसला: बीमा कंपनी को एक करोड़ की राशि देने का दिया आदेश, बस ने मारी थी टक्कर

लेकिन एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात चोर वारदात कर बैग हाथ में उठाकर भागता हुआ नजर आया है। वहीं पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m